किताबे हमारी अच्छी दोस्त है।
किताबें हमारे जीवन का हिस्सा है,
कुछ कर गूजरने ने के बाद का किस्सा बनाती है।
जो अज्ञानी को ज्ञानी बना सकती है ,
जो गिरे हुए को उठा सकती है ।
ऐसी ताकत बिना हाथ पैर वाली है,
जो इंसानों की होती रखवाली है।
सिख जीवन की देती है ये,
कुछ कर गूजर जा कहती है ये।
हमारी ये अच्छी दोस्त होती है,।
हर रास्ते का सहारा होती है।
पुस्तके हमारी दोस्त कैसे है?
हमें जब किसी राह को आसान करना है ,उस राह से जूड़े अच्छे लोगों के द्वारा लिखी हुई पुस्तकों का अध्ययन करने पर हमारी सारी समस्याएं का सामाधान आसान हो जाता है,जब हमें लगता है हमारा साथ कोई नहीं दे रहा है मुझे मेरे जीवन में आगे बढ़ना है कुछ हासिल करना है उसके लिए सिख सबसे बड़ी कुंजी है जिसके माध्यम से हर रास्ते या हर बड़ी सफलता भी छोटी लगती है ,और वो सिख हमें पुस्तकों के अध्ययन के माध्यम से मिलती है ,जहां कोई साथ नहीं देता वहां ये हमें सिखाती है इसलिए कहते हैं ये हमारी एक अच्छी दोस्त होती है।
पुस्तकालय वो जगह है जहां सम्पूर्ण सिख(learn) की दुकान है,जिस प्रकार की चिज( ज्ञान) हमें चाहिए ,वो उपलब्ध हो जाती है।ये वो दोस्त है जो हमें ये बताती है कि क्या करने पर आपका भविष्य कैसा होगा,और क्या नहीं करने पर ऐसा होगा। ये हमें सिखाने का कार्य करती है,बदले में कुछ लेती नहीं है,इसलिए भी ये हमारी अच्छी दोस्त है,ये हमें सही दिशा दिखाने वाली सिख देती है इसलिए ये हमारी अच्छी दोस्त है। पुस्तकों के अध्ययन से हमारे अन्दर के ज्ञान का विकास होता रहता है,ये हमें भूत में घटित घटनाओं का विवरण प्रदान करके हमें भविष्य में होने वाली समस्याओं से अवगत करवाती है।
ये हमारे सफलता का राज भी होती है,हमें जब भी समय मिलता है,पुस्तकों को जितना हो सके अवश्य पढ़ना चाहिए।
कौन सी पुस्तक अच्छी दोस्त होती है?
हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमें हमारे कार्यों से जूड़ी पुस्तकों का अध्ययन अति आवश्यक है जिस क्षेत्र में हम अपना भविष्य खोज रहे है,उससे जूड़ी पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए,ये जरुरी भी नहीं है कि आप जिस कार्य से जूड़े हो उसी के अनुरुप पुस्तकें पढ़े ,जीवन के उतार चढ़ाव में हमें सिख मिलती रही इस हेतु अन्य पुस्तकों का अध्ययन भी जरुर करना चाहिए।
मेरे द्वारा भी जीवन का सफल और सुखी बनाने के लिए सप्ताह में एक पुस्तक का अध्ययन अवश्यक करता हूं,ताकि जीवन में कहां क्या घटित हुआ था या भविष्य में हमें कैसा करना है या वर्तमान में हमें कैसे जीना है। पुस्तक किसी भी उम्र के व्यक्ति हो अवश्य पढ़ना चाहिए ,इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है,जिस प्रकार सिखने की कोई उम्र नहीं होती है उसी प्रकार इसमें में पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है,
जीवनी अवश्य पढ़नी चाहिए
हमें पुस्तकों के अध्यन में अच्छे सफल लोगों की जीवनी अवश्य पढ़नी चाहिए,क्योंकि उनका जीवन भी किस प्रकार से संघर्ष मय रहा है उसकी सिख हमें मिलती रहे,उन्होंने जीवन में किन किन समस्याओं का सामना किया है,वो किस प्रकार से संघर्ष करते हुए जीवन में आगे बढ़ते हुए उन्होंने जीवन में सफलता प्राप्त की है।सबकी जानकारी हमें सफल लोगो की जीवनी का अध्ययन करने पर प्राप्त होती है।
जीवन में जब भी मैं अकेला महसूस करता हूं ,पुस्तकें मेरी साथी बनती है,तब मैं किसी सफल व्यक्ति की पुस्तक का अध्ययन करके मेरे सभी दु:खों को भूल कर फिर नयी ऊर्जा और उसी जोश के साथ अपने कार्य में लग जाता हूं। किताबें मेरे जीवन में मेरी सबसे अच्छी दोस्त है।
Comments
Post a Comment