आसानी से लोन कैसे ले सकते जब हमे पैसे की जरुरत होती है तो हम आसानी से लोन कैसे ले सकते है इस बात पर चिंतन करने लगते है परन्तु हम आपको आसान प्रक्रिया बताते है जिसके माद्यम से आसानी से लोन ले सकते है | जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है| लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है ,लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा आसानी से मिल जाता है, हम लोन के लिए इन चीजों पर आसानी से निकटम शाखा में जाकर संपर्क करके लोन लेकर अपने पैसे या व्यवसाय का काम हो सकता है | लोन लेने से क्या फायदे होते है ? लोन लेने से एक तो ये फायदा किसी को जल्दी पैसा नहीं देना पड़ता है पैसा किस्तों में दे सकते है कम ब्याज पर पैसा मिल जाता है धीरे धीरे किस्तों में पैसा जाता है तो हमे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है पैसे जमा करवाने में | लोन लेने से क्या फायदे होते है
चेहरा(Face) बहुत कुछ कहता है?
सही व्यक्ति के चयन करने के लिए हम जब व्यक्ति के सामने बात करने के लिए जाते हैं तो अक्सर हमे ये चेहरा देख चाहिए ,चेहरा देखकर हमें पता चल जाता है व्यक्ति काम कर पायेगा या नहीं? चेहरा उस व्यक्ति के गुण कुछ हद तक बता सकता है की वह सही व्यक्ति है या नहीं जिस कार्य के लिए हम चयन कर रहें हैं उसके अनुसार वह व्यक्ति सही है या नहीं? उसका हाव भाव आंखे उसका देखना ये सब स्पष्ट नजर आता है ।
चेहरा(Face) देखकर कैसे पहचाने की यह सही व्यक्ति है?
जब हम किसी व्यक्ति से बात करते हैं तो वह सत्य कह रहा है या असत्य उसके चेहरे के हाव भाव से पता चल जाता है,ऊपर नीचे दांये बाये देखकर जवाब देने का प्रयास करता है या आत्मविश्वास की कमी भी होगी तो उसके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई देगी। चेहरे देखकर हम सब गुणाों से अवगत हो सकते हैं।
चेहरा(Face) देखक किसी का आंकलन करना
हमें अक्सर जीवन में खुबसुरत चेहरे पसंद ज्यादा आते हैं।हमें जीवन में चेहरा पहचानने की कला को भी विकसित करना चाहिए ,ताकि हम सही व्यक्ति का चयन कर सके।जब हम किसी का सुन्दर चेहरा देखकर हम उन्हें पसंद करने लगते हैं,लेकिन उसके चेहरे को सही तरिके से हम पढ़ नहीं पाये है,कि क्या जो व्यक्ति या जिस व्यक्ति को हम पसंद कर वो सही है या नहीं है या उसके गुण ठीक है या नहीं ,ये सब देखकर ही हमें किसी को पसंद करना चाहिए,ताकि उससे हमें किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना ना करना पढ़े।
हम अक्सर चेहरे की सुन्दरता या कुरुपता के कारण ही चेहरा देख कर व्यक्ति की परख करते हैं जबकि सुन्दरता या कुरुपता व्यक्ति की सही पहचान नहीं बताते हों,व्यक्ति का मन या स्वभाव कैसा है ये उसके चेहरे के हाव भाव बताते हैं हमें उन्हीं का ध्यान रखना चाहिए।
Comments
Post a Comment