दो दिलों का रिश्ता कैसा होना चाहिए दो दिलों का रिश्ता डाली और फूल सा होता है, फूल टूट जाय तो डाली सुखी लगती है, फूल खिल जाय तो वही डाली खुबसुरत लगने लगती है, उसी प्रकार रिश्ते में भी दोनों दिलों का महत्व होता है एक ओर से निभाने वाले दिल के रिश्ते कभी ज्यादा नहीं चल पाते है क्योंकि वो दिल से नही दिमाग से निभाए जाते थे। इसलिए दो दिलों का रिश्ता ऐसा मजबूत होना चाहिए कि एक के बिना दुसरे का काम नही चल सकता है। दो दिलों का रिश्ता एक खूबसूरत एहसास है जब रिश्तों को किसी प्रकार से तोलने का प्रयास करोगे तो कभी आप बराबर तोल नही पाओगे क्योंकि ये रिश्ते एहसास से नापे जाते है, एहसास ही वो चीज़ है जिससे आपके रिश्ते की मजबूती पता चलती है।
पानी में तैरने के फायदे की जानकारी|Pani me terne K fayde
पानी में तेरने(swimming)के कई फायदे होते हैं।हमें बस ये सहज लगता है कि पानी में तैरना सिर्फ आनंद के लिए करते होंगे,परन्तु इसके कई अन्य फायदे भी होते हैं।पानी जीवन का हिस्सा है,हमारे शरीर में भी अत्यधिक मात्रा मैं पानी उपलब्ध होता है।इसलिए जीवन भी पानी का हमारे लिए अत्यधिक महत्व है।पानी के महत्व के साथ तैरना भी पानी से जुड़ हुआ विषय है जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होता है।तैरने से हमारे शरीर को अत्यधिक लाभ होते हैं।
पानी में तैरने(swimming)से हाथ-पांव का व्यायाम होता है।
पानी में तैरने(swimming) के लिए जब हम नदि नाले या तालाब में कूदते हैं तो जैसे ही कूदन के पश्चात हम डूबने लगते हैं डूबने से बचाने के प्रयास में हाथ पैर दोनो को हिलाकर हम तैरते हैं,जिससे हाथ व पांव का बार तैरने के प्रयास में किया गया प्रयास हाथ व पांव का अभ्यास हो जाता है ,जिससे हमें अच्छा महसूस होता है। इसलिए तैरने के फायदें में सबसे पहले हमारे हाथों व पांव का अभ्यास अच्छे से हो जाता है।
पानी में तैरने(swimming) से फेफड़ों का व्यायाम भी होता है।
जब हम पानी में तैरते है तो पानी के अन्दर सांस नहीं ले पाने से हम घूटन सा महसूस करते हैं,जिससे हमारे फेफड़े भी सांस लेने का प्रयास करते है उनकी गति अचानक सांस लेने पर बढ़ती है जिससे वे अच्छी तरह कार्य करते है,व हमारा स्वास प्रक्रिया अच्छी चलती है।
पानी में तैरने(swimming) से आंख,नाक,कान की सफाई
पानी में तैरने से हमारे शरीर के अंग आंख ,नाक ,कान आसानी से पानी में रहने से अच्छे से साफ हो जाते हैं,हम तैरते है जिससे हमारे शरीर के अंगो की सफाई हो जाती है,आंखो व नाक व कान में पानी के टकराव से सफाई हो जाती है जिससे हमें किसी प्रकार की किसी चिज का उपयोग करके शरीर पर जमें मेल को हटाना नहीं पढ़ता है।इसलिए पानी में तैरने से अंगो की सफाई अच्छे से हो जाती है।
पानी में तैरना(swimming) एक अच्छा व्यायाम है।
पानी में तेरना (swimming) बहुत अच्छा व्यायाम है,जिससे शरीर की सारी क्रियाएं हो जाती है।तैरने के कई सारी फायदे है जो शरीर की एक क्रिया सिर्फ तैरने के द्वारा ही हम अपने शरीर का व्यायाम कर सकते हैं।सांस व हड्डियों जैसी बहुत सारी समस्याएं भविष्य में नहीं होने देने के लिए कुछ हद तक कारगार रहता है।शरीर की कई प्रकार की क्षमताओं का संतुलन बनाये रखने में तैरने की क्रिया सहायक होती है।
पानी में तैरने से वजन कम होता है।
पानी में प्रतिदिन नहाने से आपके मोटापे में कमी रहती है व आपका वजन कम होता है।तैरने का सबसे अच्छा आपका ये एक फायदा और है कि तैरने से आपके शरीर का वजन कम हो जाता है,जिससे आपका शरीर अच्छा लगता है।
पानी तैरकर इतिहास रचना
हम एक और शरीर के फायदे गीन रहे हैं दूसरी और हम पानी मैं तैर कर हम मेडल जित कर या नये रिकार्ड तैरने में बनाकर इतिहास रच कर अपना नाम कर सकते हैं।पानी में तैरने के फायदे में यह भी बहुत महत्वपूर्ण अपने अन्दर दर्ज कर सकते हैं। हमारे अन्दर जोश व जूनुन के साथ हम अपने लक्ष्य या तैरने में रिकार्ड दर्ज कर सकते हैं। जिससे हम पानी को माध्यम बनाकर कुछ फायदा कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment