आसानी से लोन कैसे ले सकते जब हमे पैसे की जरुरत होती है तो हम आसानी से लोन कैसे ले सकते है इस बात पर चिंतन करने लगते है परन्तु हम आपको आसान प्रक्रिया बताते है जिसके माद्यम से आसानी से लोन ले सकते है | जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है| लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है ,लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा आसानी से मिल जाता है, हम लोन के लिए इन चीजों पर आसानी से निकटम शाखा में जाकर संपर्क करके लोन लेकर अपने पैसे या व्यवसाय का काम हो सकता है | लोन लेने से क्या फायदे होते है ? लोन लेने से एक तो ये फायदा किसी को जल्दी पैसा नहीं देना पड़ता है पैसा किस्तों में दे सकते है कम ब्याज पर पैसा मिल जाता है धीरे धीरे किस्तों में पैसा जाता है तो हमे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है पैसे जमा करवाने में | लोन लेने से क्या फायदे होते है
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है।
written by-Dashrath rawat
जी हा ये कर दिखाया है हमारे गांव के किसान के पुत्र दिलीप पिता देवकरण जी रावत मीणा ने जो किसी प्रकार की इंजीनियरिंग की पढ़ाई या विशेष कोईपढ़ाई नहीं कर रखी है उसके बावजूद अपनी प्रतिभा के दम वेल्डिंग मशीन के माध्यम से जो गेहूँ का सुखला ट्रेक्टर या ट्राले में भरने के लिए पाईप के माध्यम से ज्यादा मजदूरों के पैसा बचानेके लिए व कम समय में कार्य समाप्त करने के उद्देश्य से सुखला भरने की मशीन का निर्माण किया है।जो गांव के व्यक्ति ने ही कर दिखाया है।
आपने कही जाकर किसी प्रकार की ट्रेनिंग या कुछ नहीं लेकर बहुत सारे कृषि के उपकरण भी बनाये हैं।आप चार पाई खटिया से लगाकर बहुत सारे कार्य अपनी बुद्धि से करते आ रहे हैं।
ऐसे प्रतिभा शाली किसान पुत्रों को शासन से सहयोग मिलना चाहिए,ताकि ये गांव के साथ क्षेत्र का व देश का नाम रोशन कर सके।
So super
ReplyDeletethank u
Deleteबेहतरीन प्रतिभा निश्चित ही शासन द्वारा ऐसे प्रतिभा को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना चाहिए साथ ही स्वरोजगार में मदद करके उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए।
ReplyDeleteजी बिल्कुल सहमत है।
Deletekafi jarurat mand chij bnai he aapne ,bahut hi sundar work he.
ReplyDeletetq
DeleteNice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteGREAT
ReplyDelete