बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 दिन म
सफलता के मंत्र
- सफल लोगों की सोच हमेंशा इन्हें सफल बनाती है।
- वे हमेशा संघर्ष करते रहते हैं, डटकर सामना करते हैं।
- हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हैं। लक्ष्य से कभी भटकते नहीं है।
- हमेशा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों या व्यक्तियों का पूरा ध्यान रखते हैं|
- समय की पाबंद होते हैं, समय पर सभी कार्य पूर्ण करते हैं।
- विपरीत परिस्थितियों में कभी भी डगमगाते नहीं है।
- ईमानदारी से अपने कार्य के प्रति कर्तव्य निष्ठ रहते हैं।
- व्यवस्थाओं को व्यवस्थित तरीके से रखते हैं,किसी प्रकार की अव्यवस्थाएं नहीं होने देते है।
- कार्य को प्रारंभ करते हैं तो परिणाम की चिंता नहीं करते है।
- हमेंशा सकारात्मक सोच रखते हैं,नकारात्मकता कोसों दूर रहती है । हमें भी हमेशा सकारात्मक बने रहना चाहिए ।
Comments
Post a Comment