दो दिलों का रिश्ता कैसा होना चाहिए दो दिलों का रिश्ता डाली और फूल सा होता है, फूल टूट जाय तो डाली सुखी लगती है, फूल खिल जाय तो वही डाली खुबसुरत लगने लगती है, उसी प्रकार रिश्ते में भी दोनों दिलों का महत्व होता है एक ओर से निभाने वाले दिल के रिश्ते कभी ज्यादा नहीं चल पाते है क्योंकि वो दिल से नही दिमाग से निभाए जाते थे। इसलिए दो दिलों का रिश्ता ऐसा मजबूत होना चाहिए कि एक के बिना दुसरे का काम नही चल सकता है। दो दिलों का रिश्ता एक खूबसूरत एहसास है जब रिश्तों को किसी प्रकार से तोलने का प्रयास करोगे तो कभी आप बराबर तोल नही पाओगे क्योंकि ये रिश्ते एहसास से नापे जाते है, एहसास ही वो चीज़ है जिससे आपके रिश्ते की मजबूती पता चलती है।
MP Board रिजल्ट का परिणाम
माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परिणाम आज एक साथ आज घोषित किये गये ।जिसमें सभी विद्यार्थियों के परिणाम देखे जा सकते हैं।
परीक्षा परिणाम देखने के लिए click
करें।
परिक्षा परिणाम से निराश ना होकर हमें अपने उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए हमेंशा प्रयासरत रहना चाहिए ।हम इस परिणाम में सफल हुए हो या असफल उसकी चिंता छोड़ देना चाहिए ।अधिकतर असफल विद्यार्थी बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं ।उन्हें अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
"रुक जाना नहीं योजना " भी बाकी है ।
इस प्रकार की योजना के माध्यम से हम दोबारा परिक्षा देकर हम सफल हो सकते हैं। ये परीक्षा मात्र होने से हमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हमारा भविष्य हमारा होंसला ही तय करेगा ।हमारी बुद्धि व आपका विवेक या आपकी कुशलता ही आपका भविष्यतय करेगी ।
यह पूरे प्रदेश में एक साथ परिणाम को घोषित करती है ।जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन अपने रिजल्ट देख सकते हैं ।अपने रिजल्ट को देखने के लिए click करें ।
Comments
Post a Comment