बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 दिन म
ज़िन्दगी जीने का तरिका
ज़िन्दगी जीने का सही तरिका स्वयं व अपनों की खुशी के साथ जिया जाता है। जब तक जीवन में खुशियां नहीं होती है, हम जो चाहे उस अनुरुप सभी ना हो परन्तु जिसको करने से हमें भी और दूसरों को भी खुशियां मिले वो असल में ज़िन्दगी जीने का सही तरिका है।
जब हम खुशियों को पाने के लिए या किसी अन्य को चोंट पहूंचाकर खुशी पाने का प्रयास अगर कर रहे हैं तो उससे दिल को खुशी मिलेगी पर मन में वो ही द्वेष भावना से मन मस्तिष्क अशांत रहता है जिससे शरीर को आन्तरिक खुशी नहीं मिलती है।इसलिए खुशी वो हो जो दूसरे को खुशी दे जाती है, उस खुशी के अनुभव की बात फिर अलग होती है।
ज़िन्दगी में खुशी किन कारणों से दूर होती है?
- जब जब हम दूसरे को हानि पहूंचाते है या प्रयास करते हैं जिससे हमारे मन में द्वेष भावना पैदा होती है जिससे हमसे खुशी दूर होती है।
- खुशी पाने के लिए खुशी देना जरुरी है।
- जिन्दगी जिने के लिए ज़िन्दगी को को करीब से महसूस करिये,हम जो है उसमें खुश रहिये, दूसरों को देखकर जिने का प्रयास करोगे तो जिन्दगी की खुशी समाप्त हो जायेगी।
- ज़िन्दगी में खुशी तभी संभव है जब हम जिन्दगी को खुलकर जिते है।
- जीवन में जो पसंद हो वो करिये, अगर आपका मन नाचने का करता है तो रोकिये मत, डांस करना शुरु करिये, जैसा भी आता है सही हो या गलत करिये, ज़िन्दगी की खुशी का एहसास होगा।
जिन्दगी में सफलता का राज है खुशी
जब हमारा मन प्रसन्न रहता है तो हम हमेंशा कुछ अच्छा व नया करना चाहते है, और नया व्यक्ति तभी कर सकता है जब प्रसन्न मन के साथ जीवन जी रहा है,दबाव व तनाव में व्यक्ति कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है।
Comments
Post a Comment