दो दिलों का रिश्ता कैसा होना चाहिए दो दिलों का रिश्ता डाली और फूल सा होता है, फूल टूट जाय तो डाली सुखी लगती है, फूल खिल जाय तो वही डाली खुबसुरत लगने लगती है, उसी प्रकार रिश्ते में भी दोनों दिलों का महत्व होता है एक ओर से निभाने वाले दिल के रिश्ते कभी ज्यादा नहीं चल पाते है क्योंकि वो दिल से नही दिमाग से निभाए जाते थे। इसलिए दो दिलों का रिश्ता ऐसा मजबूत होना चाहिए कि एक के बिना दुसरे का काम नही चल सकता है। दो दिलों का रिश्ता एक खूबसूरत एहसास है जब रिश्तों को किसी प्रकार से तोलने का प्रयास करोगे तो कभी आप बराबर तोल नही पाओगे क्योंकि ये रिश्ते एहसास से नापे जाते है, एहसास ही वो चीज़ है जिससे आपके रिश्ते की मजबूती पता चलती है।
ज़िन्दगी जीने का तरिका
ज़िन्दगी जीने का सही तरिका स्वयं व अपनों की खुशी के साथ जिया जाता है। जब तक जीवन में खुशियां नहीं होती है, हम जो चाहे उस अनुरुप सभी ना हो परन्तु जिसको करने से हमें भी और दूसरों को भी खुशियां मिले वो असल में ज़िन्दगी जीने का सही तरिका है।
जब हम खुशियों को पाने के लिए या किसी अन्य को चोंट पहूंचाकर खुशी पाने का प्रयास अगर कर रहे हैं तो उससे दिल को खुशी मिलेगी पर मन में वो ही द्वेष भावना से मन मस्तिष्क अशांत रहता है जिससे शरीर को आन्तरिक खुशी नहीं मिलती है।इसलिए खुशी वो हो जो दूसरे को खुशी दे जाती है, उस खुशी के अनुभव की बात फिर अलग होती है।
ज़िन्दगी में खुशी किन कारणों से दूर होती है?
- जब जब हम दूसरे को हानि पहूंचाते है या प्रयास करते हैं जिससे हमारे मन में द्वेष भावना पैदा होती है जिससे हमसे खुशी दूर होती है।
- खुशी पाने के लिए खुशी देना जरुरी है।
- जिन्दगी जिने के लिए ज़िन्दगी को को करीब से महसूस करिये,हम जो है उसमें खुश रहिये, दूसरों को देखकर जिने का प्रयास करोगे तो जिन्दगी की खुशी समाप्त हो जायेगी।
- ज़िन्दगी में खुशी तभी संभव है जब हम जिन्दगी को खुलकर जिते है।
- जीवन में जो पसंद हो वो करिये, अगर आपका मन नाचने का करता है तो रोकिये मत, डांस करना शुरु करिये, जैसा भी आता है सही हो या गलत करिये, ज़िन्दगी की खुशी का एहसास होगा।
जिन्दगी में सफलता का राज है खुशी
जब हमारा मन प्रसन्न रहता है तो हम हमेंशा कुछ अच्छा व नया करना चाहते है, और नया व्यक्ति तभी कर सकता है जब प्रसन्न मन के साथ जीवन जी रहा है,दबाव व तनाव में व्यक्ति कभी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है।
Comments
Post a Comment