आसानी से लोन कैसे ले सकते जब हमे पैसे की जरुरत होती है तो हम आसानी से लोन कैसे ले सकते है इस बात पर चिंतन करने लगते है परन्तु हम आपको आसान प्रक्रिया बताते है जिसके माद्यम से आसानी से लोन ले सकते है | जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है| लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है ,लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा आसानी से मिल जाता है, हम लोन के लिए इन चीजों पर आसानी से निकटम शाखा में जाकर संपर्क करके लोन लेकर अपने पैसे या व्यवसाय का काम हो सकता है | लोन लेने से क्या फायदे होते है ? लोन लेने से एक तो ये फायदा किसी को जल्दी पैसा नहीं देना पड़ता है पैसा किस्तों में दे सकते है कम ब्याज पर पैसा मिल जाता है धीरे धीरे किस्तों में पैसा जाता है तो हमे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है पैसे जमा करवाने में | लोन लेने से क्या फायदे होते है
किसी को मुंहतोड़ जवाब कैसे दें जीवन में हम कुछ काम करते है या कहीं आते जाते है तो हमें कोई कुछ ऐसा शब्द बोलता है जो हमारे मन को ठेस पहुंचा देता है का उसके द्वारा अपने पैसों घर आदि को दिखाकर हमे ताने मारता है और डायरेक्ट ना बोल कर ये एहसास दिलवा देता है की तुम्हारे पास कुछ नहीं है। जब ऐसी स्थिति बनती है तो हमे उसे प्रति उत्तर उसी क्षण नहीं देना चाहिए, क्योंकि बातों से उलझेंगे तो उस समय हम ही गलत लगेंगे, इसलिए उसका जवाब देने के लिए हमे उसके कार्य (सामने वाले) के कार्य से बेहतर करेंगे, तो उसका जवाब उसे स्वयं मिल जायेगा। इसलिए हमे मन में द्वेष पालकर नही कुछ करके ही उसे प्रतिउत्तर देना चाहिए।