Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

दो दिलों का रिश्ता कैसा होना चाहिए| Do Dilon Ka rishta

 दो दिलों का रिश्ता कैसा होना चाहिए दो दिलों का रिश्ता डाली और फूल सा होता है, फूल टूट जाय तो डाली सुखी लगती है, फूल खिल जाय तो वही डाली खुबसुरत लगने लगती है, उसी प्रकार रिश्ते में भी दोनों दिलों का महत्व होता है एक ओर से निभाने वाले दिल के रिश्ते कभी ज्यादा नहीं चल पाते है क्योंकि वो दिल से नही दिमाग से निभाए जाते थे। इसलिए दो दिलों का रिश्ता ऐसा मजबूत होना चाहिए कि एक के बिना दुसरे का काम नही चल सकता है।  दो दिलों का रिश्ता एक खूबसूरत एहसास है जब रिश्तों को किसी प्रकार से तोलने का प्रयास करोगे तो कभी आप बराबर तोल नही पाओगे क्योंकि ये रिश्ते एहसास से नापे जाते है, एहसास ही वो चीज़ है जिससे आपके रिश्ते की मजबूती पता चलती है।

पैसे कमाने वाला ऐप| Paisa Kamane Wala app

 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा अच्छा है सामान्य रुप से कोई सा भी पैसा कमाने वाले ऐप्स बहुत सारे चलन में है, परंतु हमें हर किसी भी ऐप पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अधिकतर ऐप्स में ढगी भी हो जाती है ।        अगर आपको पैसा कमाने है तो आप ब्लॉगर  या फिर youtube  के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हो ।ये सबसे विश्वसनीय रहता है जिसके द्वारा आसानी से पैसे कमाए जा सकते है। पैसे कमाने के और भी आसान ऐप कौन से हैं। सामान्य तौर में पैसा कमाने का आसान ऐप कोई सा भी नही होता है, हर एप में या जीवन में कोई सा भी काम हो मेहनत करना पड़ती है तब जाकर हमे कोई पैसा कोई कंपनी देती है। इसलिए फ्री के और आसान के चक्कर में जीवन बरबाद ना करे मेहनत करना पढ़ेगी तभी हम अच्छा पैसा कमा सकते है।

हा वो मर्द (पुरुष) ही है जिसे जताना नहीं आता || Ha wo mard hi jise jatana Nhi aata

 पुरुष ही है जिसे हर चीज़ जताना नहीं आती है। एक पुरुष ही है जो पिता है, पति है, भाई है, या अन्य रिश्तों में जब वह दिखता है, तो जब पति धर्म निभाता है तब पत्नी कितनी ही शिकायतें लेकर आती है, ऐसा नहीं किया मेरे लिए कुछ नहीं मिलता है, ना कभी मेरी सुनते है, आज दिन तक मेरे लिए क्या किया है, मेरे लिए तो समय ही नहीं है, परंतु वो ये नहीं समझती है, जो किया है किसके लिए किया है, जो कर रहा है किसके लिए कर रहा है, क्या आप दिन भर काम करते है, कोई समस्या तो नहीं होती है, दिन भर दौड़ते दौड़ते ना पानी का पता ना खाने का बस जहन में एक ही बात होती है कुछ कमा लूं पत्नी और परिवार के कुछ काम आयेंगे।           फिर वो पिता बन जाते है अब उनके आंगन में कोमल सा फूल खिलता है, पत्नी को जरा सा भी आभास नहीं होता है परंतु खुशियां दुगनी के साथ जिम्मेदारियां और बड़ जाति है, आज बेटी के स्कूल ka पहला दिन है उससे पूर्व पिता ने बच्ची के ड्रेस जूते किताबे सब की तैयारी कर ली, पत्नी को जरा सा भी आभास नहीं है ये सब कैसे होता है, कितने संगर्षो के बाद वो पिता वो पैसे कमाता है, फिर भी कभी से जताया या एहसास नहीं होने देता है की

जीवन में खुश कैसे रह सकते है। jiwan Me khush kaise rh sakte hai

 जीवन में खुश रहने का मूल मंत्र जीवन में खुश रहने का एक ही मंत्र है,जो है उसमे खुश रहना सीखिए। जीवन में जो दिल को अच्छा लगे वो हमे करना चाहिए । जब किसी को आपकी आवश्यकता होती है और उसकी मदद आप अगर करते है और उससे उसका काम हो जाता है जिससे वो दिल से आपका शुक्रिया करता है उस खुशी का अनुभव आप करते हो वो खुशी जीवन में सबसे अलग होती है। इससे लिए खुश रहने के जीवन में बहुत से मंत्र होते है। खुशी जीवन का हिस्सा होती है इसलिए खुश रहना बहुत जरूरी है।   जीवन में असली खुशी कैसे मिलती है। खुशी आज के समय में व्यक्ती में आम तौर पर दिखावटी होती जा रही है। दिल से खुशी या अन्दर से जो खुशी का अनुभव होता है वो बहुत कम होता जा रहा है, आदमी मानसिक रुप से तनाव पूर्ण जीवन जी रहे है, जिसके उसके मन मस्तिष्क में खुशी कही से कही दिखाई नहीं देती है, उस खुशी के विलुप्त होने के बहुत से कारण होते है, जैसे आम तौर पर व्यक्ती स्वयं के दुख की बजाय दुसरे के दुःख से दुःखी होता है, दूसरा व्यक्ती दुसरे के घर कुछ भी होता है वो देख देख दुखी होता है, उसका घर कितना अच्छा है, उसके कितनी सुंदर बीवी है, उसके कितना काम धाम है, उस