दो दिलों का रिश्ता कैसा होना चाहिए दो दिलों का रिश्ता डाली और फूल सा होता है, फूल टूट जाय तो डाली सुखी लगती है, फूल खिल जाय तो वही डाली खुबसुरत लगने लगती है, उसी प्रकार रिश्ते में भी दोनों दिलों का महत्व होता है एक ओर से निभाने वाले दिल के रिश्ते कभी ज्यादा नहीं चल पाते है क्योंकि वो दिल से नही दिमाग से निभाए जाते थे। इसलिए दो दिलों का रिश्ता ऐसा मजबूत होना चाहिए कि एक के बिना दुसरे का काम नही चल सकता है। दो दिलों का रिश्ता एक खूबसूरत एहसास है जब रिश्तों को किसी प्रकार से तोलने का प्रयास करोगे तो कभी आप बराबर तोल नही पाओगे क्योंकि ये रिश्ते एहसास से नापे जाते है, एहसास ही वो चीज़ है जिससे आपके रिश्ते की मजबूती पता चलती है।
पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा अच्छा है सामान्य रुप से कोई सा भी पैसा कमाने वाले ऐप्स बहुत सारे चलन में है, परंतु हमें हर किसी भी ऐप पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अधिकतर ऐप्स में ढगी भी हो जाती है । अगर आपको पैसा कमाने है तो आप ब्लॉगर या फिर youtube के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हो ।ये सबसे विश्वसनीय रहता है जिसके द्वारा आसानी से पैसे कमाए जा सकते है। पैसे कमाने के और भी आसान ऐप कौन से हैं। सामान्य तौर में पैसा कमाने का आसान ऐप कोई सा भी नही होता है, हर एप में या जीवन में कोई सा भी काम हो मेहनत करना पड़ती है तब जाकर हमे कोई पैसा कोई कंपनी देती है। इसलिए फ्री के और आसान के चक्कर में जीवन बरबाद ना करे मेहनत करना पढ़ेगी तभी हम अच्छा पैसा कमा सकते है।