बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 दिन म
नर्सरी कक्षा को कैसे अच्छे से पढ़ाया जा सकता है ? | Nursury Class Ko Kaise Ache Se Padhaya Ja Sakta h
नर्सरी कक्षा को अच्छे से सीखने का तरीका नर्सरी कक्षा के जो छात्र होते है वो बिलकुल कच्चे मिटटी के बर्तन के समान होते है जिन्हे हम जैसे आकर देना चाहेंगे वो वैसा बन जायेंगे ,इस लिए बढ़ी ही सावधानी से जो बच्चे आपकी कक्षा में पहली बार आ रहे हैं उन्हें आप जब बात करे प्रारम्भ में तो उनसे अपनी क्षेत्रीय भाषा में बात करे जिससे वो आपको समझ जायेगा या वो आपकी बात समझ जायेगा | जब बच्चा धीरे धीरे आप की बात समझने लग जाये तो फिर धीरे या शुरू से ही जब आता है बड़े ही प्यार से उससे बात करिये ,जब आप बच्चे से प्यार से बात करेंगे तो तोउसके मन बातें आपसे बोलने लगेगा उसके घर पर आज क्या बनाया था या जो चीज आप उससे पूछना चाहोगे वो बताना शुरू कर देगा | नर्सरी के बच्चे को बोलना कैसे सिखाये ? जब बचा आपको जानने लगा है तो उसे बोलना कैसे सीखा सकते है बात वही आती है की वह धीरे धीरे जिस भाषा में आप सिखाने वाले हो वो धीरे धीरे बोलना सिख रहा है अब उससे प्रतिदिन आप बात चित करे और स्पोकन प्रतिदिन क्लास में जो वो आराम से बोल सके वो करवाते रहे | वो धीरे धीरे आपसे बात करना सिख जायेगा |