बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 द...
कर्म करिये दूसरे कि चिंता छोड़िये,नयी सोच के साथ उंची उड़ान भरिये एक बार एक साधू नदी में नहाने जा रहे थे।नहाने के लिए के नदि पर पहूंचते हैं।वहां एक पास मैं गैया चराने वाला गाय को चारागाह में लेकर चराने के लिए खड़ा था,वो वही पास से देख रहा था कि साधू जी नहाने आये हैं ।ये साधू लोग कैसे नहाते हैं ,मैं भी देखता हूं आज के ये साधू संन्त नहाते कैसे हैं। साधू का स्नान के लिए नदि में उतरना जब साधू नदि पर पहूंचने के पश्चात नहाने के लिए नदि में उतरता है व नदि में 1 डूबकी लगाता है जैसी ही वह दूसरी डूबकी लगाने के लिए पानी में जाने ही वाले थे के अचानक उन्हें पानी में एक बिच्छू दिखाई देती है,वह उस बिच्छू को बचाने के लिए हाथ से पकड़ते हैं तो जैसे ही उन्होंने बिच्छू को पकड़ा बिच्छू ने उन्हें डंक मार दिया ,डंक मारने पर बिच्छू उनके साथ से जलन होने के कारण पानी में वापिस छूट जाता है,जैसे छूटता है वापस वह बहकर नदि में जाने लगता है ,तो फिर साधू उसे बचाने का प्रयास करते है फिर बिच्छू उन्हें डंक मारता है ऐसा तीन-चार बार होता है,ये सब वो गैया चराने वाला खड़ा खड़ा देख रहा था। उससे रहा नी गया और ...