Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

बिजनेस प्लान कैसे बनाए| Bussiness Plan kaise banaye

 बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 दिन म

मजबूती से खड़े कैसे रहे| Majbuti से khade kaise rhe

 मजबूती से खड़े कैसे रहे ? जब तक हम अपने अन्दर के आत्मविश्वास जिंदा रख लेते है कहने का तात्पर्य है इसे कमजोर नहीं होने देते है तो हम किसी भी व्यक्ती के सामने मजबूती से खड़े हो सकते है। जब हम सत्य के साथ खड़े रहते है तो हम मजबूती से खड़े रह सकते है, अगर हमरे मन में कोई किसी के बारे में गलत नहीं सोचा है तो हम मजबूती से खड़े हो सकते है, अगर हम किसी भी परिस्थिति में सत्य का साथ देते है तो हम मजबूती से खड़े हो सकते है। इस तरह से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता जायेगा और हम हर परिस्थितियों में मजबूती के साथ खड़े रह सकते है।  शारीरिक रुप से मजबूत कैसे बने? Sharirik Rup se Majbut Kaise Bane आम तौर पर देखा जाता है कि अत्यधिक लोगों के शरीर दुबले पतले होते है शारीरिक रूप से मजबूत नहीं होते है, या स्वप्न दोष के कारण या हस्त मैथुन के कारण शरीर को कमजोर कर लेते है।                  ऐसी स्थिति में व्यक्ति को जो जीम नही जा सकते है तो घर या जहा रहते है वहा रोड़ या कच्चे रास्ते में दौड़ या फिर व्यायाम योग के प्रतीदिन अभ्यास करने से, पुशअप या दंड बैठक या ऐसी कोई exercise जो आपको उचित लगती है, उसका बार बार