सच्चा प्रेम कैसा होता है प्रेम को अगर देखा जाए तो वास्तविकता में उसे कोई परिभाषित नहीं कर सकते है, प्रेम एक ऐसा एहसास और अटूट बंधन है अगर सच्चा और दिल से किया गया प्रेम हो तो वो कभी खत्म नहीं होता है। बहुत सारे लोग कहते है या सोचते है कि प्रेम था पर अब उससे नफरत होने लगी है, अब में उसकी शकल भी नहीं देखना चाहते है, असल में वो प्रेम था ही नहीं, जिसके बारे में सोचकर या उसे देखकर नफरत होने लगे या उसकी गलती के कारण भी नफरत होती है तो असल जिन्दगी में वो प्रेम था ही नहीं, जहां प्रेम होता है वहां ऐसे विचार ये शब्द ही नहीं होते है। इसलिए सच्चा प्रेम जीवन पर्यंत रहता है , जो अलग होने पर भी नफरत नहीं बस प्रेम दिखता है। प्रेम एक अटूट बंधन होता है। प्रेम कभी भी कुछ घंटे या कुछ दिन या फिर कुछ सालों का रिश्ता या एहसास नहीं होता है,ये हमेशा के लिए शारीरिक इच्छा की पूर्ति के लिए नहीं वरन जिसको महसूस किए जाने वाले रिश्ते में बंधा हुआ एक प्यारा सा एहसास है। ये टूटने या कम होने जैसा बंधन या रिश्ता या एहसास नहीं है। मेरे हिसाब से प्रेम को परिभाषित ही नहीं किया जा सकता है, क्...
किसी को एम्प्रेस कैसे करें ? हर आदमी किसी ना किसी काम को करता है उस को इसलिए करता है की कोई न कोई उसे अच्छा समझे या किसी की नजरों में अच्छा बनना चाहता है या फिर इस उसे इम्प्रेस करना चाहता है तो वह आसानी से कर सकते है उसके लिए हम कुछ से कर सकते है - किसी लड़की को इम्प्रेस कैसे कर सकते है ? जब हमे कोई पसंद है या हम किसी को चाहते है तो उसे इम्प्रेस करने क लिए हम उसे उसकी सोच के अनुरूप इम्प्रेस कर सकते है | अधिकतर हमे जो पसंद होता है वो हम करना चाहते है और उसे पसंद हो वो हम नहीं करके अपनी इच्छा अनुरूप काम करते है तो उसमे सामने वाला इम्प्रेस नहीं होता है जब हम किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो जो उसे पसंद हो उसके अनुरूप हमे कार्य करना चाहिए ,उसमे ये जरुरी नहीं है की उसे कुछ चीज खाने के लिए चाहिए और अपने दे दी इससे वो इम्प्रेस नहीं होने वाली है उसके लिए हमे उसकी भावना को समझ उसका मन क्या चाहता है उस अनुरूप कार्य करने की जरुरत होती है अगर आपके कार्य से उसके दिल और मन को शांति मिलती है तो वो इम्प्रेस होकर आपको पसंद करने लगेगी |