Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

दो दिलों का रिश्ता कैसा होना चाहिए| Do Dilon Ka rishta

 दो दिलों का रिश्ता कैसा होना चाहिए दो दिलों का रिश्ता डाली और फूल सा होता है, फूल टूट जाय तो डाली सुखी लगती है, फूल खिल जाय तो वही डाली खुबसुरत लगने लगती है, उसी प्रकार रिश्ते में भी दोनों दिलों का महत्व होता है एक ओर से निभाने वाले दिल के रिश्ते कभी ज्यादा नहीं चल पाते है क्योंकि वो दिल से नही दिमाग से निभाए जाते थे। इसलिए दो दिलों का रिश्ता ऐसा मजबूत होना चाहिए कि एक के बिना दुसरे का काम नही चल सकता है।  दो दिलों का रिश्ता एक खूबसूरत एहसास है जब रिश्तों को किसी प्रकार से तोलने का प्रयास करोगे तो कभी आप बराबर तोल नही पाओगे क्योंकि ये रिश्ते एहसास से नापे जाते है, एहसास ही वो चीज़ है जिससे आपके रिश्ते की मजबूती पता चलती है।

किसी को एम्प्रेस कैसे करें || Kisi Ko Empress Kaise Kre

 किसी को एम्प्रेस कैसे करें ? हर आदमी किसी ना किसी काम को करता है उस को इसलिए करता है की कोई न कोई उसे अच्छा समझे या किसी की नजरों में अच्छा बनना चाहता है या फिर इस उसे इम्प्रेस करना चाहता है तो वह आसानी से कर सकते है उसके लिए हम कुछ से कर सकते है -   किसी लड़की को इम्प्रेस कैसे कर सकते है ? जब हमे कोई पसंद है या हम किसी को चाहते है तो उसे इम्प्रेस करने क लिए हम उसे उसकी सोच के अनुरूप इम्प्रेस कर सकते है | अधिकतर हमे जो पसंद होता है वो हम करना चाहते है और उसे पसंद हो वो हम नहीं करके अपनी इच्छा अनुरूप काम करते है तो उसमे सामने वाला इम्प्रेस नहीं होता है जब हम किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो जो उसे पसंद हो उसके अनुरूप हमे कार्य करना चाहिए ,उसमे ये जरुरी नहीं है की उसे कुछ चीज खाने के लिए चाहिए और अपने दे दी इससे वो इम्प्रेस नहीं होने वाली है उसके लिए हमे उसकी भावना को समझ उसका मन क्या चाहता है उस अनुरूप कार्य करने की जरुरत होती है अगर आपके कार्य से उसके दिल और मन को शांति मिलती है तो वो इम्प्रेस होकर आपको पसंद करने लगेगी |