Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

बिजनेस प्लान कैसे बनाए| Bussiness Plan kaise banaye

 बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 दिन म

किसी को एम्प्रेस कैसे करें || Kisi Ko Empress Kaise Kre

 किसी को एम्प्रेस कैसे करें ? हर आदमी किसी ना किसी काम को करता है उस को इसलिए करता है की कोई न कोई उसे अच्छा समझे या किसी की नजरों में अच्छा बनना चाहता है या फिर इस उसे इम्प्रेस करना चाहता है तो वह आसानी से कर सकते है उसके लिए हम कुछ से कर सकते है -   किसी लड़की को इम्प्रेस कैसे कर सकते है ? जब हमे कोई पसंद है या हम किसी को चाहते है तो उसे इम्प्रेस करने क लिए हम उसे उसकी सोच के अनुरूप इम्प्रेस कर सकते है | अधिकतर हमे जो पसंद होता है वो हम करना चाहते है और उसे पसंद हो वो हम नहीं करके अपनी इच्छा अनुरूप काम करते है तो उसमे सामने वाला इम्प्रेस नहीं होता है जब हम किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते है तो जो उसे पसंद हो उसके अनुरूप हमे कार्य करना चाहिए ,उसमे ये जरुरी नहीं है की उसे कुछ चीज खाने के लिए चाहिए और अपने दे दी इससे वो इम्प्रेस नहीं होने वाली है उसके लिए हमे उसकी भावना को समझ उसका मन क्या चाहता है उस अनुरूप कार्य करने की जरुरत होती है अगर आपके कार्य से उसके दिल और मन को शांति मिलती है तो वो इम्प्रेस होकर आपको पसंद करने लगेगी |