बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 द...
Happy new year 2022| नये वर्ष की शुभकामनाओं के साथ Happy new year 2022|नये वर्ष में नया क्या करें? बीत गया था वो, अब याद उसे नहीं करना है, नयी मुस्कान के साथ,नयी उम्मिदों के साथ आगे बढ़ना है।हंसना हंसाना है,जीवन को खुशियों के साथ जीना है,बढ़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ रहना है। सबके मनमुटाव को भूल कर नयी शुरुआत करनी है, जीवन में आगे बढ़ने की अच्छी शुरुआत करनी है। कुछ नया सा सवेरा उदय होने वाला है, जीवन में बदलाव की सोच रखकर ,कुछ करने निकलना है। समस्याएं लाख थी तेरी पुराने समय की,फिर भी हार ना मानी जीवन में, हमारे जूनून के आगे सब फिके है,ऐसा कुछ करजा इस जवानी में। हिम्मत तेरी कमजोर ना थी ,फिर नयी ऊर्जा के साथ नया साल मनायेंगे, कुछ कर गुजरना है इस बार भी,ऐसा कुछ कर दिखलायेंगे । Happy new year 2022|नया साल कैसे अच्छा हो सकता है? पिछली वर्ष की सिख नये वर्ष में काम आने के बाद हमें पुरानी गलतियों से नयी सिख लेते रहते है नये वर्ष में पुरानी गलतियां नहीं दोहराना चाहिए।हम जीवन में बीते वर्ष में जो समस्याओं व गलतियों से गुजरे हैं उनसे सिख लेते हुए नये कार्य को नूतन वर्...