Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

बिजनेस प्लान कैसे बनाए| Bussiness Plan kaise banaye

 बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 दिन म

आसानी से लोन कैसे ले सकते है | Asani Se Loan Kaise Le Sakte H

 आसानी से लोन कैसे ले सकते  जब हमे पैसे की जरुरत होती है तो हम आसानी से लोन कैसे ले सकते है इस बात पर चिंतन करने लगते है परन्तु हम आपको आसान प्रक्रिया बताते है जिसके माद्यम से आसानी से लोन ले सकते है | जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो  हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है|                                            लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो  हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है ,लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा आसानी से मिल जाता है, हम लोन के लिए इन चीजों पर आसानी से निकटम शाखा में जाकर संपर्क करके लोन लेकर अपने पैसे या व्यवसाय का काम हो सकता है |  लोन लेने से क्या फायदे होते है ? लोन लेने से एक तो ये फायदा किसी को जल्दी पैसा नहीं देना पड़ता है  पैसा किस्तों में दे सकते है  कम ब्याज पर पैसा मिल जाता है  धीरे धीरे किस्तों में पैसा जाता है तो हमे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है पैसे जमा करवाने में |  लोन लेने से क्या फायदे होते है

किसी को मुंहतोड़ जवाब कैसे दें | Kisi Ko Kaise Muh Tod Jawab De

 किसी को मुंहतोड़ जवाब कैसे दें जीवन में हम कुछ काम करते है या कहीं आते जाते है तो हमें कोई कुछ ऐसा शब्द बोलता है जो हमारे मन को ठेस पहुंचा देता है का उसके द्वारा अपने पैसों घर आदि को दिखाकर हमे ताने मारता है और डायरेक्ट ना बोल कर ये एहसास दिलवा देता है की तुम्हारे पास कुछ नहीं है।              जब ऐसी स्थिति बनती है तो हमे उसे प्रति उत्तर उसी क्षण नहीं देना चाहिए, क्योंकि बातों से उलझेंगे तो उस समय हम ही गलत लगेंगे, इसलिए उसका जवाब देने के लिए हमे उसके कार्य (सामने वाले) के कार्य से बेहतर करेंगे, तो उसका जवाब उसे स्वयं मिल जायेगा। इसलिए हमे मन में द्वेष पालकर नही कुछ करके ही उसे प्रतिउत्तर देना चाहिए।