अच्छा हमसफर कौन बन सकता है ?
हमारा हम सफर कैसा होना चाहिए ।
जब भी मन मैं प्रश्न आता है कि हमें अपना जीवन साथी कैसे चूनना है या कैसा होना चाहिए? यह सभी के मन में प्रश्न आते हैं। जिनकी शादी होना बाकी है। मैं आपको कुछ आपके जीवन के साथी के चुनाव के लिए कुछ बाते आपसे साझा कर रहा हूँ । हमारा चुनाव हमेंशा चेहरा देखकर नहीं होना चाहिए । हमारे चयन प्रक्रिया में किसी का चेहरा खुबसुरत देखकर ही हमें उसका सही चयन या चुनाव कहना कुछ समय के लिए बेहतर हो सकता है लेकिन लम्बे समय तक बने रहने के लिए हमें उसके गुणों का चयन करना चाहिए ।आज के समय में शिक्षा महत्वपूर्ण हो गयी है अगर आप का हमसफर या जीवन साथी शिक्षित होगा तो आपके मन की सभी भावनाओं को आसानी से समझ जायेगा।
वही अगर वह अशिक्षित होगा तो जीवन भर हम एक दूसरे को समझ नहीं पायेंगे । हर छोटी छोटी बातों के लिए लड़ने या झगड़ने लग जायेंगे ।इसलिए हमें शिक्षित जीवन साथी का चयन करना चाहिए ।
हमसफर में क्या क्या गुण होने चाहिए ।
हमसफर में गुणों की बात का सही विश्लेषण या सही विवेचन करना सही नहीं होगा ।परन्तु जब हम चयन करते हैं तो हमें उसके बात करने के तरिके या उसकी आंखे अक्सर बता देती है उसका चेहरा चिख चिख के गवाही देता है की यह सत्य कह रहा है या झूठ बोल रहा है । इसलिए चेहरे देखकर ही उसके कई सारे गुणों का आंकलन हम कर सकते हैं।
- हमसफर हमेंशा सत्य बोलना चाहिए, वह कभी भी हम से किसी तरह की बात को हमसे छिपाता नहीं हो ऐसा होना चाहिए ।
- वह हमेंशा साथ देने वाला होना चाहिए।हम किसी कार्य को करते हैं तो उसमें हमारी मदद करने वाला होना चाहिए ।
- वह स्वाभिमानी होना चाहिए, स्वयं मेहनत करके कमाने की सोच रखने वाला होना चाहिए ।ताकि आने वाले समय में किसी पर निर्भर ना रहने वाला होना चाहिए ।
- हमें विपरीत परिस्थितियों में भी कभी छोड़कर नहीं जाने वाला होना चाहिए ।
- हमेशा साथ देकर हमेशा आगे बढ़ाने की सोच रखने वाला होना चाहिए ।
Comments
Post a Comment