Skip to main content

सच्चा प्रेम कैसा होता है?

 सच्चा प्रेम कैसा होता है  प्रेम को अगर देखा जाए तो वास्तविकता में उसे कोई परिभाषित नहीं कर सकते है, प्रेम एक ऐसा एहसास और अटूट बंधन है अगर सच्चा और दिल से किया गया प्रेम हो तो वो कभी खत्म नहीं होता है।   बहुत सारे लोग कहते है या सोचते है कि प्रेम था पर अब उससे नफरत होने लगी है, अब में उसकी शकल भी नहीं देखना चाहते है, असल में वो प्रेम था ही नहीं, जिसके बारे में सोचकर या उसे देखकर नफरत होने लगे या उसकी गलती के कारण भी नफरत होती है तो असल जिन्दगी में वो प्रेम था ही नहीं, जहां प्रेम होता है वहां ऐसे विचार ये शब्द ही नहीं होते है। इसलिए सच्चा प्रेम जीवन पर्यंत रहता है , जो अलग होने पर भी नफरत नहीं बस प्रेम दिखता है। प्रेम एक अटूट बंधन होता है।  प्रेम कभी भी कुछ घंटे या कुछ दिन या फिर कुछ सालों का रिश्ता या एहसास नहीं होता है,ये हमेशा के लिए शारीरिक इच्छा की पूर्ति के लिए नहीं वरन जिसको महसूस किए जाने वाले रिश्ते में बंधा हुआ एक प्यारा सा एहसास है। ये टूटने या कम होने जैसा बंधन या रिश्ता या एहसास नहीं है। मेरे हिसाब से प्रेम को परिभाषित ही नहीं किया जा सकता है, क्...

How to write a blog in Hindi || How to Write Blog || ब्लॉग कैसे लिखें ?

 ब्लॉग(blog) कैसे लिखें? Hindi me blog kaise likhe?

हिन्दी में ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले Google पर जाकर blloger .com में ब्लॉग बनाकर write blloger को खोल लेते हैं।खोलने के पश्चात हमें सबसे पहले जिस nich पर आपकी साईट है ,उसी से संबंधित आपको एक अच्छा शिर्षक (tital) का चयन करना है।जो एक पढ़ने में आकर्षक लगे। जिसे लोग खोलकर पढ़ना पसंद करें।

  शीर्षक आपके आर्टिकल का सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रहता है।यह आपके आर्टिकल को गुगल में रैंक करवाने में भी मदद करता है।कहने का मतलब है अच्छा लेख होगा तो उसे पढ़ने के लिए आपकी साईट पर सीज़र ज्यादा आयेंगे।उससे आपको अर्निंग ज्यादा होगी।

Blog || ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आप नये नये ब्लॉग के युजर हैं तो आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं? अच्छा पैसा आप ब्लॉग के माध्यम से कमा सकते हैं।आप एक अच्छे ब्लॉग के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं।जब आपने अच्छा शिर्षक सोचकर उस पर आपका कंटेंट लिखना स्टार्ट कर दिया है तो आप अपने ब्लॉग के गुगल एडसेंस में जाकर एड्स वाले विकल्प में जाकर सभी ब्लॉग के हेंडिंग व सब्हेंडिग में एड़्स के लिए कोड पेस्ट करें।ताकि युजर जब भी आपकी पोस्ट पर विजिट करेगा,तो आपके पोस्ट पर क्लिक बढ़ जायेंगे,क्लिक बढ़ने के बाद आपकी अर्निंग बढ़ जायेगी।

        ब्लॉग अच्छा व व्यवस्थित तरिके से लिखना होगा ,नहीं तो  हम सही तरिके से नहीं लिखने के कारण हमारी पोस्ट पर युजर नहीं आयेंगे तो फिर अर्विंग नहीं होगी।

व्यापार से पैसे कमाये

साथ ही हमें हमेंशा प्रतिदिन इस पर कार्य करना चाहिए,ऐसा नहीं है कि एक दिन पोस्ट डालते हैं,उसके बाद कुछ दिन बाद हम पोस्ट डालना ही बन्द कर देते है तो ऐसे हम कमाई नहीं कर सकेंगे।हमें प्रतिदिन कार्य करना होगा,तभी हम अच्छा पैसा कमा सकेंगे।

Blog || ब्लॉग में अच्छा आर्टिकल कैसे लिखें?

ब्लॉग में अच्छा  आर्टिकल लिखने के लिए अच्छे शीर्षक के बाद,अच्छी हेडिंग ,अच्छी सब हेडिंग, व्यवस्थित माईनर हेडिंग व पेरेग्राफ देना रहता है ,साथ ही हम किसी के द्वारा गेस्ट पोस्ट या बात करने के बाद जैसे मैंने ऊपर लगा रखी है वैसी बैक लिंक बनाकर भी अपनो की हेल्प या एक दूसरे की पोस्ट पर बैक लिंग भी बना सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

एक आदर्श व्यक्ति कैसे बनें? | How to become an ideal person?

एक आदर्श व्यक्ति कैसे बनें?|How to become an ideal person? अपना व्यक्तित्व ही व्यक्ति की पहचान होती है। व्यक्ति जितना अधिक अपने आचरणों में परिवर्तन लायेगा,वैसा ही उसका आचरण होता जायेगा,जिस प्रकार से उसका आचरण रहेगा,उसका कद भी वैसा ही बढ़ता व घटता रहेगा।एक आदर्श व्यक्ति में कई प्रकार के गुण विद्यमान रहते हैं।एक आदर्श व्यक्ति बनने के लिए हमें अपने आप को तैयार कर बहुत सी खुशियों को त्याग कर अनुशासन के साथ जीवन जीना होता है ।अनुशासनात्मक व इमानदार व्यक्तित्व ही आपको एक आदर्श व्यक्ति बना सकते हैं।  आदर्श व्यक्ति में क्या क्या गुण होने चाहिए? आदर्श व्यक्ति में बहुत सारे गुणों का समावेश होता है।कुछ की जानकारी इस प्रकार है। 1.एक आदर्श व्यक्ति हमेंशा सत्य बोलते हैं,मिथ्या शब्द से कोसो दूर रहते हैं। 2.हमेशा ईमादार रहकर ईमानदारी से कार्य करते हैं। 3.एक आदर्श व्यक्ति समय के पाबंद रहते हैं,जिस समय पहूंचना है उसी समय पर पहूंचते हैं। 4.वचन के पक्के होते है।अपनी बात पर अटल रहते है। 5. हमेंशा दूसरों का सुख देखना पसंद करते हैं,स्वयं के कारण किसी को दु:खी नहीं करते हैं। 6.सभी को साथ लेकर चलते हैं,...

बालको का सर्वांगीण विकास कैसे करें ? || Baloka Ka Sarvangik Vikas Kaise Kre ?

 बालकों का सर्वांगीण विकास कैसे करें ? बालक एक मिट्टी के बर्तन की भांति होता है ।इन्हें हम जैसा ढालना चाहते वैसा वो बन जाते हैं। हमें बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए इन्हें मानसिक रुप से, बौद्धिक रुप से व शारिरीक रुप से तैयार करना चाहिए। ताकि वह हर विद्या में निपूण रहे। बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक या पालक गण व विद्यालय के शिक्षकों का महत्व पूर्ण योग दान रहता है। विद्यालय में शिक्षक  के पास बालक छ: से सात घण्टे रहता है बाकि अधिक समय बालक का घर पर ही रहता है। इसलिए पालक लोगों का भी बच्चे के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। बच्चे का भविष्य पालक व शिक्षक के कार्य के ऊपर निर्भर रहता है। बालक के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की भूमिका  || Shikshak ki Bhumika बालक का विकास शिक्षक के हाथों तय होता है ।शिक्षक वह धूरी है जिस पर बालक का भविष्य टीका हुआ है।जिस ओर शिक्षक बालक को ले जाना चाहता है।उस दिशा में ले जा सकते हैं।बौद्धिक विकास व मानसिक विकास व शारीरिक विकास तीनों कलाओं में बच्चों को परिपूर्ण करना ये शिक्षक के उपर निर्भर करता है।  बच्चों के भविष्य क...

हमसफर कैसा होना चाहिए ? Hamsafar kaisa Hona chahiye

  अच्छा हमसफर कौन बन सकता है ? अच्छा हमसफर जीवन भर साथ दे सके ऐसा होना चाहिए । हर छोटी से छोटी बात पर हमें समझने वाला वह झगड़ा नहीं करने वाला होना चाहिए। हमसफर अच्छा जो हमारी भावनाओं की कद्र करें वो अच्छा हमसफर होता है ।जो बिना कहे ही  हमारी आंखो को पढ़ कर हमारे मन की बात समझ ले वो अच्छा हमसफर होता है। जब भी उसकी याद आये आंखे भर आये वो हमारा सच्चा हमसफर होता है । उसके दूर होने पर जीवन में एक खाली एहसास सा लगने लगे वो अच्छा हमसफर हो सकता है । दिल व मन अपने पास ही रखना चाहे जिसे वो अच्छा हमसफर हो सकता है  । हमारा हम सफर कैसा होना चाहिए ।  जब भी मन मैं प्रश्न आता है कि हमें अपना जीवन साथी कैसे चूनना है या कैसा होना चाहिए?  यह सभी के मन में प्रश्न आते हैं। जिनकी शादी होना बाकी है। मैं आपको कुछ आपके जीवन के साथी के चुनाव के लिए कुछ बाते आपसे साझा कर रहा हूँ । हमारा चुनाव हमेंशा चेहरा देखकर नहीं होना चाहिए । हमारे चयन प्रक्रिया में किसी का चेहरा खुबसुरत देखकर ही हमें उसका सही चयन या चुनाव कहना कुछ समय के लिए बेहतर हो सकता है लेकिन लम्बे समय तक  बने रहने के लि...