आसानी से लोन कैसे ले सकते जब हमे पैसे की जरुरत होती है तो हम आसानी से लोन कैसे ले सकते है इस बात पर चिंतन करने लगते है परन्तु हम आपको आसान प्रक्रिया बताते है जिसके माद्यम से आसानी से लोन ले सकते है | जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है| लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है ,लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा आसानी से मिल जाता है, हम लोन के लिए इन चीजों पर आसानी से निकटम शाखा में जाकर संपर्क करके लोन लेकर अपने पैसे या व्यवसाय का काम हो सकता है | लोन लेने से क्या फायदे होते है ? लोन लेने से एक तो ये फायदा किसी को जल्दी पैसा नहीं देना पड़ता है पैसा किस्तों में दे सकते है कम ब्याज पर पैसा मिल जाता है धीरे धीरे किस्तों में पैसा जाता है तो हमे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है पैसे जमा करवाने में | लोन लेने से क्या फायदे होते है
ब्लॉग(blog) कैसे लिखें? Hindi me blog kaise likhe?
हिन्दी में ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले Google पर जाकर blloger .com में ब्लॉग बनाकर write blloger को खोल लेते हैं।खोलने के पश्चात हमें सबसे पहले जिस nich पर आपकी साईट है ,उसी से संबंधित आपको एक अच्छा शिर्षक (tital) का चयन करना है।जो एक पढ़ने में आकर्षक लगे। जिसे लोग खोलकर पढ़ना पसंद करें।
शीर्षक आपके आर्टिकल का सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रहता है।यह आपके आर्टिकल को गुगल में रैंक करवाने में भी मदद करता है।कहने का मतलब है अच्छा लेख होगा तो उसे पढ़ने के लिए आपकी साईट पर सीज़र ज्यादा आयेंगे।उससे आपको अर्निंग ज्यादा होगी।
Blog || ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आप नये नये ब्लॉग के युजर हैं तो आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं? अच्छा पैसा आप ब्लॉग के माध्यम से कमा सकते हैं।आप एक अच्छे ब्लॉग के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं।जब आपने अच्छा शिर्षक सोचकर उस पर आपका कंटेंट लिखना स्टार्ट कर दिया है तो आप अपने ब्लॉग के गुगल एडसेंस में जाकर एड्स वाले विकल्प में जाकर सभी ब्लॉग के हेंडिंग व सब्हेंडिग में एड़्स के लिए कोड पेस्ट करें।ताकि युजर जब भी आपकी पोस्ट पर विजिट करेगा,तो आपके पोस्ट पर क्लिक बढ़ जायेंगे,क्लिक बढ़ने के बाद आपकी अर्निंग बढ़ जायेगी।
ब्लॉग अच्छा व व्यवस्थित तरिके से लिखना होगा ,नहीं तो हम सही तरिके से नहीं लिखने के कारण हमारी पोस्ट पर युजर नहीं आयेंगे तो फिर अर्विंग नहीं होगी।
साथ ही हमें हमेंशा प्रतिदिन इस पर कार्य करना चाहिए,ऐसा नहीं है कि एक दिन पोस्ट डालते हैं,उसके बाद कुछ दिन बाद हम पोस्ट डालना ही बन्द कर देते है तो ऐसे हम कमाई नहीं कर सकेंगे।हमें प्रतिदिन कार्य करना होगा,तभी हम अच्छा पैसा कमा सकेंगे।
Blog || ब्लॉग में अच्छा आर्टिकल कैसे लिखें?
ब्लॉग में अच्छा आर्टिकल लिखने के लिए अच्छे शीर्षक के बाद,अच्छी हेडिंग ,अच्छी सब हेडिंग, व्यवस्थित माईनर हेडिंग व पेरेग्राफ देना रहता है ,साथ ही हम किसी के द्वारा गेस्ट पोस्ट या बात करने के बाद जैसे मैंने ऊपर लगा रखी है वैसी बैक लिंक बनाकर भी अपनो की हेल्प या एक दूसरे की पोस्ट पर बैक लिंग भी बना सकते हैं।
Comments
Post a Comment