सच्चा प्रेम कैसा होता है प्रेम को अगर देखा जाए तो वास्तविकता में उसे कोई परिभाषित नहीं कर सकते है, प्रेम एक ऐसा एहसास और अटूट बंधन है अगर सच्चा और दिल से किया गया प्रेम हो तो वो कभी खत्म नहीं होता है। बहुत सारे लोग कहते है या सोचते है कि प्रेम था पर अब उससे नफरत होने लगी है, अब में उसकी शकल भी नहीं देखना चाहते है, असल में वो प्रेम था ही नहीं, जिसके बारे में सोचकर या उसे देखकर नफरत होने लगे या उसकी गलती के कारण भी नफरत होती है तो असल जिन्दगी में वो प्रेम था ही नहीं, जहां प्रेम होता है वहां ऐसे विचार ये शब्द ही नहीं होते है। इसलिए सच्चा प्रेम जीवन पर्यंत रहता है , जो अलग होने पर भी नफरत नहीं बस प्रेम दिखता है। प्रेम एक अटूट बंधन होता है। प्रेम कभी भी कुछ घंटे या कुछ दिन या फिर कुछ सालों का रिश्ता या एहसास नहीं होता है,ये हमेशा के लिए शारीरिक इच्छा की पूर्ति के लिए नहीं वरन जिसको महसूस किए जाने वाले रिश्ते में बंधा हुआ एक प्यारा सा एहसास है। ये टूटने या कम होने जैसा बंधन या रिश्ता या एहसास नहीं है। मेरे हिसाब से प्रेम को परिभाषित ही नहीं किया जा सकता है, क्...
पत्नि को मनाने का आसान तरिका
पत्नियां लगभग सभी के एक प्रवत्ति की होती है। किसी ना किसी बात को लेकर रुठ ही जाती है, इन्हें मनाना के लिए हम कुछ ना करके प्रेम की भाषा का प्रयोग करके हम आसानी से समझा सकते हैं।पत्नियां हमेंशा ही उसकी तारिफ सुनना पसंद करती है ।अगर उसने खाना सही नहीं बनाया है फिर भी उसके खाने की तारिफ किजिये, वह अत्यन्त खुश हो जायेगा।उनकी तारिफ में कंजूसी नहीं होनी चाहिए।बाते करते हुए हुए हम बोल सकते हैं,सामान्य तरिके से की आपने खाना बढ़ा अच्छा बनाया है क्या स्वाद आ रहा है। आज कुछ अलग ही स्वादिष्ट लग रहा है खाना ।
पत्नि को खुश करने का आसान तरिका
अगर पत्नी ज्यादा रूठ जाए तो उन्हें मनाने का एक सबसे बेहतरीन तरिका यह है कि पत्नि को शॉपिंग करना बहुत पसंद है आप अगर ज्यादा रुठ जाती है तो उनकी मनपसंद चीज उसे दिलाने के लिए मना कर उसे शॉपिंग करने ले जाइए, आपकी पत्नी खुश हो जाएगी। रूठी पत्नी को मनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
अक्सर पत्नियां पति से बहुत प्रेम करती है, इसलिए ज्यादा समय तक उनका रुष्ट होना रहता नहीं है, इसलिए पत्नी को जो पसंद है वह कार्य बिना सोचे समझे करने के लिए हांं कर दीजिए,ताकि पत्नी आपकी गुस्से से धीरे-धीरे बाहर आएगी और थोड़े से तो नखरे करती हुई आपकी बात से सहमत हो जाएगी और धीरे-धीरे फिर वो बात करने लग जाएगी और बात करते-करते फिर वह आपसे रुठने के कारण भूल जाएगी और आप दोनों फिर से वही खुशी जीवन बिताओगेे । साथ ही आपकी पत्नी को कहीं शाम के समय डिनर पर ले जाइए या कहीं ऐसी जगह ले जाईये जहां पहले ले गए थे या जो उनको बहुत पसंद थी ऐसी जगह ले जाकर भी या गिफ्ट ले जाकर भी आप अपनी रूठी पत्नी को मना सकते हैं।
पत्नि के लिए हम क्या नया कर सकते है जिससे वह आकर्षित हो सके ।
पत्नी को हमेशा अपने पति को खुश रखना पसंद है,इसलिए वह कभी यह नहीं चाहती कि उसका पति किसी अन्य पराई स्त्री से बात करें ,अपनी पत्नी को खुश करने के लिए हमेशा हो जब भी कहे उसे अपना मोबाइल बिना सोचे समझे पत्नी को दे देना चाहिए,ताकि पत्नी के मन के विचार जो गलत है वह साफ हो जाए और वह आसानी से अपनी और आकर्षित हो जाए और साथ ही उसके भरोसे को हमें हमेशा बनाए रखना चाहिए ताकि वह किसी भी अन्य परिस्थितियों में हमारा साथ बनाए रखें, उन्हें जो पसंद है उन चीजों को हमें निसंकोच करना चाहिए।
Comments
Post a Comment