बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 दिन म
पत्नि को मनाने का आसान तरिका
पत्नियां लगभग सभी के एक प्रवत्ति की होती है। किसी ना किसी बात को लेकर रुठ ही जाती है, इन्हें मनाना के लिए हम कुछ ना करके प्रेम की भाषा का प्रयोग करके हम आसानी से समझा सकते हैं।पत्नियां हमेंशा ही उसकी तारिफ सुनना पसंद करती है ।अगर उसने खाना सही नहीं बनाया है फिर भी उसके खाने की तारिफ किजिये, वह अत्यन्त खुश हो जायेगा।उनकी तारिफ में कंजूसी नहीं होनी चाहिए।बाते करते हुए हुए हम बोल सकते हैं,सामान्य तरिके से की आपने खाना बढ़ा अच्छा बनाया है क्या स्वाद आ रहा है। आज कुछ अलग ही स्वादिष्ट लग रहा है खाना ।
पत्नि को खुश करने का आसान तरिका
अगर पत्नी ज्यादा रूठ जाए तो उन्हें मनाने का एक सबसे बेहतरीन तरिका यह है कि पत्नि को शॉपिंग करना बहुत पसंद है आप अगर ज्यादा रुठ जाती है तो उनकी मनपसंद चीज उसे दिलाने के लिए मना कर उसे शॉपिंग करने ले जाइए, आपकी पत्नी खुश हो जाएगी। रूठी पत्नी को मनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
अक्सर पत्नियां पति से बहुत प्रेम करती है, इसलिए ज्यादा समय तक उनका रुष्ट होना रहता नहीं है, इसलिए पत्नी को जो पसंद है वह कार्य बिना सोचे समझे करने के लिए हांं कर दीजिए,ताकि पत्नी आपकी गुस्से से धीरे-धीरे बाहर आएगी और थोड़े से तो नखरे करती हुई आपकी बात से सहमत हो जाएगी और धीरे-धीरे फिर वो बात करने लग जाएगी और बात करते-करते फिर वह आपसे रुठने के कारण भूल जाएगी और आप दोनों फिर से वही खुशी जीवन बिताओगेे । साथ ही आपकी पत्नी को कहीं शाम के समय डिनर पर ले जाइए या कहीं ऐसी जगह ले जाईये जहां पहले ले गए थे या जो उनको बहुत पसंद थी ऐसी जगह ले जाकर भी या गिफ्ट ले जाकर भी आप अपनी रूठी पत्नी को मना सकते हैं।
पत्नि के लिए हम क्या नया कर सकते है जिससे वह आकर्षित हो सके ।
पत्नी को हमेशा अपने पति को खुश रखना पसंद है,इसलिए वह कभी यह नहीं चाहती कि उसका पति किसी अन्य पराई स्त्री से बात करें ,अपनी पत्नी को खुश करने के लिए हमेशा हो जब भी कहे उसे अपना मोबाइल बिना सोचे समझे पत्नी को दे देना चाहिए,ताकि पत्नी के मन के विचार जो गलत है वह साफ हो जाए और वह आसानी से अपनी और आकर्षित हो जाए और साथ ही उसके भरोसे को हमें हमेशा बनाए रखना चाहिए ताकि वह किसी भी अन्य परिस्थितियों में हमारा साथ बनाए रखें, उन्हें जो पसंद है उन चीजों को हमें निसंकोच करना चाहिए।
Comments
Post a Comment