दो दिलों का रिश्ता कैसा होना चाहिए दो दिलों का रिश्ता डाली और फूल सा होता है, फूल टूट जाय तो डाली सुखी लगती है, फूल खिल जाय तो वही डाली खुबसुरत लगने लगती है, उसी प्रकार रिश्ते में भी दोनों दिलों का महत्व होता है एक ओर से निभाने वाले दिल के रिश्ते कभी ज्यादा नहीं चल पाते है क्योंकि वो दिल से नही दिमाग से निभाए जाते थे। इसलिए दो दिलों का रिश्ता ऐसा मजबूत होना चाहिए कि एक के बिना दुसरे का काम नही चल सकता है। दो दिलों का रिश्ता एक खूबसूरत एहसास है जब रिश्तों को किसी प्रकार से तोलने का प्रयास करोगे तो कभी आप बराबर तोल नही पाओगे क्योंकि ये रिश्ते एहसास से नापे जाते है, एहसास ही वो चीज़ है जिससे आपके रिश्ते की मजबूती पता चलती है।
खुश रहने के सिये जीवन में क्या करना चाहिए?
जीवन में हमारे पास कितनी ही धन-दौलत और ऐशो आराम होने के बावजूद भी अगर हम खुश नहीं रहते हैं तो हमारे जीवन में जितना हमारे पास है उसका कोई मतलब नहीं रह जाता है, असली खुशी जीवन की तब होती है जब हम खुश होते हैं। खुशी जीवन का हिस्सा होना चाहिए ।
हमारे साथ किसी भी प्रकार की परिस्थितियां उत्पन्न हो जाए चाहे हम दुख में रहे या सुख में रहे हमारे साथ एक जैसी स्थिति रखना चाहिए ताकि हम हमेशा सुखी व खुशी जीवन जी सकें खुश रहने के लिए हमें हर छोटी से छोटी बात को याद रखने की जरूरत नहीं होती है, चाहे कोई व्यक्ति हमें कुछ कह देता है तो हमें उसका या उसकी बात का ध्यान ना रखते हुए हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए, उसके कहे शब्दों को हमें ज्यादा ध्यान नहीं देकर ना ही बदले की भावना रखकर जीवन को निरंतर जीते रहना चाहिए, क्योंकि हम अगर बदले की भावना से कार्य करेंगे तो हमारे अंदर द्वेग, राग और क्रोध की भावना जागृत होगी जिससे हमारा स्वभाव गुस्सैल चिड़चिड़ा स्वभाव का हो जाएगा और हम सुखी जीवन नहीं जी पाएंगे खुशी जीवन के लिए खुश रहने के लिए हमें जीवन में इन चीजों का त्याग करना होगा।
खुश रहने के क्या फायदे हैं?
- खुश रहने वाले व्यक्ति के मन में तनाव नहीं रहता है।
- खुश रहने वाले व्यक्ति हमेशा सकारात्मक सोच के धनी होते हैं।
- खुश रहने वाले का परिवार हमेशा सुखी जीवन व्यतीत करते हैं।
- तनाव मुक्त जीवन रहेगा और हमारा मस्तिष्क का विकास निरंतर होता रहेगा।
- हमारा चेहरा खुश देख कर सामने वाला भी हम से प्रेम करेगा।
- खुश चेहरा रहने से सामने वाले व्यक्ति के दुख दर्द अपना चेहरा देखकर ही भूल जाएगा।
- खुश रहने से आपका चेहरा खूबसूरत दिखेगा।
खुश रहना जीवन के विकास का मूलमंत्र है ।
खुश रहने से जीवन की जितनी भी समस्याओं का समाधान हो जाता है ,हमारे चेहरे पर निरंतर इस प्रकार का स्वभाव देखकर सामने वाले व्यक्ति प्रभावित और हंसमुख चेहरा रहने से हर कोई आपसे बात करना पसंद करेगा। खुशी जीवन में अधिक खुशियां परिवार को दोस्तों में फैलती है ,उसी प्रकार खुश रहने से हमारा जीवन एक खिले हुए फूल की तरह होता है,जिसे देखकर लोग प्रभावित मोहित हो जाते हैं इसी प्रकार खुश चेहरा देखकर भी लोग प्रभावित और आप से मोहित हो जाएंगे। इसलिए जीवन में हमेशा हमारे चेहरे पर खुशी या हमेशा हमारे चेहरे को खुश रखना चाहिए।
Comments
Post a Comment