बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 दिन म
खुद को ब्रांड कैसे बनाये ?
जीवन में हम ब्रांडेड ब्रांडेड करते रह जाते हैं,ये पहनो ब्रांडेड पहनो पर साथ में हमें भी खुद को ब्रांड बनाना है।क्योंकि हम जैसेआचरण विचार व संगत रखते है तो हमारे प्रति वैसा ही लोगो का दृष्टिकोण हो जाता है। अगर हमारे संगत से लगाकर अपने कार्य शैली कुछ अलग व शशक्त होगी ,तो आप वैसे ही ब्राड बन जाओगे। लोग आपके उदा.देने चाहिए,कि बन्दा हो तो ऐसा होना चाहिए। जिससे वह अपने कार्य से इतना विश्वनीय हो जाये कि लोग आंख बन्द करके आप पर विश्वास करलें, क्योंकि जिस प्रकार लोग किसी कंपनी की ब्रांड को आंख बन्द करके खरीद लेते हैं वैसे ही लोग भी आप पर आंख बन्द करके भरोसा कर लेना चाहिए,लोगों को लग जाना चाहिए कि आप अपनी बात से मुखरोगे नहीं,कभी भी धोखा नहीं दोगे,आप भरोसा नहीं तोडोगे ,तो लोग आप पर भरोसा करके आपको ब्रांड समझेंगे,आप का मान सम्मान व ओहदा बढ़ जायेगा,जहां जाओगे लोग आपका सम्मान करेंगे,हमेंशा छाओगे ही नहीं छाये रहोगे हमेंशा,आप एक ब्रांड बने रहोगे,काम ऐसा करिये लोग सोचने पर मजबूर हो जाये।
जीवन में ब्रांडेड कार्य क्या है ?
मेरे अनुसार जीवन में ब्रांडेड कार्य वही है ,जब आप रास्ते पर जाते हुए किसी भूखे को भूखा देख उसे खाना दे सको ,तो आप दुनिया की नजरों में हीरो हो जाओगे।आपके व्यवसाय करने के तरिके ऐसे हो जहां असंभावनाओं की अपार संभावनाएं रहती है, वहां पर भी आप संभावनाओं को तलाशते है ,असली "ब्रांडेड मैन" वही होता है।जहां उसे विषम परिस्थिति में भी सफलता की आशाएं खोज कर कार्य करता रहता है ।जीवन में असली ब्रांडेड कार्य यही होता है।
Comments
Post a Comment