दो दिलों का रिश्ता कैसा होना चाहिए दो दिलों का रिश्ता डाली और फूल सा होता है, फूल टूट जाय तो डाली सुखी लगती है, फूल खिल जाय तो वही डाली खुबसुरत लगने लगती है, उसी प्रकार रिश्ते में भी दोनों दिलों का महत्व होता है एक ओर से निभाने वाले दिल के रिश्ते कभी ज्यादा नहीं चल पाते है क्योंकि वो दिल से नही दिमाग से निभाए जाते थे। इसलिए दो दिलों का रिश्ता ऐसा मजबूत होना चाहिए कि एक के बिना दुसरे का काम नही चल सकता है। दो दिलों का रिश्ता एक खूबसूरत एहसास है जब रिश्तों को किसी प्रकार से तोलने का प्रयास करोगे तो कभी आप बराबर तोल नही पाओगे क्योंकि ये रिश्ते एहसास से नापे जाते है, एहसास ही वो चीज़ है जिससे आपके रिश्ते की मजबूती पता चलती है।
YouTube चैनल कैसे बनाये ?
YouTube चैनल बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक Gmail आईडी बनाना होती है यह Gmail आईडी गूगल पर आसानी से हम अपने किसी एक नंबर के माध्यम से बना सकते हैं और उस Gmail आईडी के द्वारा YouTube में जाकर हम अपना अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के बाद हम Yt Studio डाउनलोड करके मोबाइल नंबर से अपने अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं,इस प्रकार से आपका जो है अकाउंट तैयार हो जायेगा।उसमें Account बनाते समय हम चैनल का नाम जो Unique हो वो रखना चाहिए।ताकि आपका URL बनाते समय आपके कोई समस्या ना आये।एक अच्छा चैनल का Logo भी बनाकर लगाना चाहिए ।ताकि URL बनने की शर्त में कोई दुक्कत ना आये ।
YouTube चैनल में Yt Studio क्या होता है
studio के अंतर्गत हम हमारे चैनल का पूरा एनालिटिक्स देख सकते हैं, जिसके माध्यम से हम हमारे चैनल पर कितना वॉच टाइम हो रहा है कितने Viewआ रहे हैं कितना जा रहा है कि सारी जानकारियां Yt स्टूडियो के माध्यम से देख सकते हैं।
Yt studio के माध्यम से हम सब्सक्राइब की संख्या और इसमें व्युवर्स भी जितने भी होते हैं सब की जानकारी देख सकते हैं। Yt studio मैं जाकर हम सब्सक्राइब बटन के अलावा जो है लास्ट में जो वीडियो लगे रहते हैं वह वीडियो को भी लगा सकते हैं लास्ट में हम जो वीडियो एंड होता है वहां पर जो वीडियो रहता है वह वीडियो किस प्रकार से लगाना है यह सब हम जो है Yt Studio में जाकर लगा सकते हैं।
YouTube पर आप URL कैसे बनायेंगे?
यूट्यूब में यूआरएल बनाने के लिए कुछ शर्तें रहती है, उन शर्तों को आप को पूरा करना रहता है,जैसे कि आपके 100 सब्सक्राइब पूरे होने चाहिए। आपका चैनल 1 महीना पुराना होना चाहिए और आपके चैनल पर आपका फोटो या फिर लोगो लगाना होता है, ऐसी कुछ शर्ते रहती है जिन्हें आप को पूरा करना रहता है फिर आप Yt studio में जाकर आपका यूआरएल बना सकते हो । इसमें एक तो यूट्यूब खुद आपको यूआरएल प्रोवाइड करता है और एक ऑप्शन और आता जिसमें अपनी इच्छा अनुसार उसमें आप एडिटिंग यूआरएल में कर सकते हैं,तो 2 प्रकार के यूआरएल के लिए विकल्प मिलते हैं तो उसमें जैसा आपको उचित लगता है कि आपको अगर अपनी इच्छा से बनाना है तो अपनी इच्छा से बना सकते हैं या फिर जो यूट्यूब प्रोवाइड करता है वह यूआरएल बनाना चाहते हैं तो वह यूआरएल आप बना सकते हैं।इस प्रकार से आप आपका URL बना सकते हैं ।
YouTube Pin Verification कैसे करें ?
Youtube पिन वेरिफिकेशन आपके मोनेटाइज होने के बाद किया जाता है आपका जब अकाउंट बैंक अकाउंट लिंक करना होता है तब वह यहां पिन वेरीफिकेशन करते हैं ताकि वह यह जानना चाहते हैं कि यह जो व्यक्ति है ये सही है या नहीं है या इस व्यक्ति का जो एड्रेस है वो सही है या नहीं है,कहीं ऐसा तो नहीं कि एक रोबोट के माध्यम से कार्य करवा रहे हैं तो यह पिन वेरिफिकेशन किया जाता है ,इसमें कोड रहते है जो आपके पते पर पहूंचते है ।वो जो गुप्त पिन आपको प्राप्त होते हैं वो आपको आपके एडसेन्स में डालकर पिन वेरिफिकेशन किया जाता है।
YouTube चैनल Monetize कैसे करें?
यूट्यूब चैनल Monetize कराने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर यूनीक कंटेंट डालना रहता है,हमें यह कंटेंट कहीं से भी कॉपी नहीं करना है,नहीं तो हमारे चैनल पर कॉपीराइट क्लेम लग सकता है और हमारा चैनल मोनेटाइज होने से रुक जाएगा,इसलिए हमें बिल्कुल अपना स्वयं खुद का कंटेंट बनाकर यूट्यूब पर डालना चाहिए।
YouTube चैनल मोनेटाइज कराने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम होना अनिवार्य है,अगर हमारे चैनल पर यह शर्तें कंप्लीट नहीं होगी, तो हम हमारे चैनल को मोनेटाइज नहीं करा सकते हैं।
YouTube चैनल पर Copy right claim क्यों लगता है ।
यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट क्लेम इसलिए लगता है क्योंकि हम जो कंटेंट उपयोग कर रहे है ,किसी अन्य व्यक्ति का कंटेंट हो सकता है ,अन्य व्यक्ति का कंटेंट होने के कारण वह सामने वाला व्यक्ति हमारे यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट क्लेम लगाता है या फिर वीडियो हमारा है और हमने कही से म्यूजिक लिया है और उसे डिस्क्रिप्शन में हमने उसे श्रेय नहीं दिया है तो भी हमारे चैनल पर कॉपीराइट क्लेम लगता है। इसलिए हमें यूट्यूब पर किसी अन्य व्यक्ति के वीडियो, फोटो या म्यूजिक आदि चीजों को नहीं डालना चाहिए।
YouTube चैनल से पैसे कैसे आयेंगे।
हम शुरुआत करते हैं जैसे जैसे हम वीडियो डालते जाते हैं हमारे चैनल पर और हमारे चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम होने के बाद हम मोनेटाइज के लिए अप्लाई करते हैं। हमारा चैनल मोनेटाइज हो जाता है, मोनेटाइज होने के बाद हम बैंक अकाउंट हमारे यूट्यूब चैनल से जोड़ते हैं। बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद जो है हमारा पैसा आना प्रारंभ हो जाता है। पैसा हमेंशा डॉलर में आता है और हमारी करेंसी में यह पैसा कन्वर्ट हो जाएगा। जितने आपके चैनल पर व्यूज बढ़ेंगे उतना आपको पैसा मिलेगा। यूट्यूब से हम एक अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं,एक नौकरी करने वाले से अधिक पैसा हम यूट्यूब के माध्यम से कमा सकते हैं।
Comments
Post a Comment