बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 दिन म
मुसिबत कैसे जीवन में आती है?
मैं एक प्राईवेट स्कूल में कार्य करता था लगभग 9 वर्ष कार्य करने के पश्चात मैंने अपना स्वयं का एक निजि विद्यालय प्रारंभ किया। व उसका सूचारु रुप से संचालन भी कर रहा था। जो मूलभूत आवश्यकता रहती है उसके लिए पैसे भी खर्च किये जो पैसे खर्च किये थे वो कर्ज लेकर कार्य कर रखा था। जब स्कूल के सत्रांत में एक मुसिबत आये जिसे कोरोना काल आया । उस काल में विद्यालय में जिस क्षेत्र में विद्यालय संचालित है वहां ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग उसी समय मार्च में फसले मंडियो में ले जाते है लेकिन अचानक स्कूल बन्द होने पर पैसा रुक गया,ना स्टाफ का अन्त माह का पैसा मिला ना गाड़ी वालों को दे पाये ना विद्यालय में जो पैसे आने थे वो भी नहीं आ सका। जिससे पैसे देने में प्रोबल्म आने लगी, पैसे की तंगी सी चलने लगी, परिवार से ले नहीं सकते थे क्योंकि वो ये सोचते थे कि पैसा कमा रहा है ये तो स्कूल चल रहा है उसका पैसा कहा गया तो ना उधर से कोई सहायता ना ईधर से।
फिर कोरोना के कारण लॉकडाऊन लग जाता है पैसे मांगने वाले का कॉल आना बन्द हो जाता है। पर चिंता वही है जिनसे कर्ज लिया है उसे चुकायेंगे कैसे?
कुछ समय पश्चात लॉकडाऊन खुलता है।
लॉकडाऊन खुलने के पश्चात स्कूल की वैसी ही स्थिति थी पैसा दे नहीं पाये क्योंकि लॉकडाऊन जरुर खुला था परन्तु स्कूल बन्द थे। अब मेरी आय के स्त्रोत बन्द थे और पैसे लेने वाले के कॉल आ रहे थे। इधर स्कूल को बचाना मुश्किल था क्योंकि शासकीय स्कूल में लोक लुभावने चिजें या फिर मोहल्ला क्लास प्रारंभ कर दी गई थी परन्तु अशासकीय शालाओं के लिए कुछ स्पष्ट गाईडलाईन नहीं दिख रही थी। फिर भी अभिभावकों से सम्पर्क रखकर स्कूल को बचाये रखना जरुरी था ।आय का स्त्रोत ढूंढना मेरे लिए मुसिबत लग रही थी।
मुसिबत के दौर को ठीक करने के लिए एक नया व्यवसाय
इतनी सारी परेशानियों के साथ अब नया व्यवसाय कैसे प्रारंभ करें? पहले का कर्ज चुकाया नहीं परन्तु फिर से कर्ज लेकर मसाले का व्यापार प्रारंभ किया पर मुसिबतें आती है तो एक साथ आती है। इतना सब कुछ होने के बाद फिर मसाला व्यापार शुरु हुआ ही था के लॉकडाऊन लग गया, अब दुकान का किराया, स्कूल बिल्डिंग का किराया, बिजली बिल सब चालू है, जो कर्ज लिया था उसका ब्याज भी चालू है, परन्तु इन सब से लड़ने के लिए मेरे पास एक आत्मशक्ति थी जो मुझे बार बार कहती थी सब्र रख अच्छे दिन भी आयेंगे।मैंने हार नहीं मानी क्योंकि विषम परिस्थिति में जो आदमी डटा रहता है उसे सफलता निश्चित मिलती है ।
अब स्थतियां सामान्य सी होने लगी थी धीरे धीरे सबका कर्ज चुकने लगा है मेरा स्कूल व मसाले का व्यापार धीरे धीरे बढ़ रहा है ।अब देखते हैं आगे क्या होता है, जानने के लिए अगला ब्लॉग अवश्य पढ़ियेगा।
Comments
Post a Comment