आसानी से लोन कैसे ले सकते जब हमे पैसे की जरुरत होती है तो हम आसानी से लोन कैसे ले सकते है इस बात पर चिंतन करने लगते है परन्तु हम आपको आसान प्रक्रिया बताते है जिसके माद्यम से आसानी से लोन ले सकते है | जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है| लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा जब हमे ज्यादा जरुरत होती है या फिर हमें व्यवसाय करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो हम इस प्रक्रिया से लोन ले सकते है ,लोन के लिए हम प्रॉपर्टी और व्यवसाय पर भी पैसा आसानी से मिल जाता है, हम लोन के लिए इन चीजों पर आसानी से निकटम शाखा में जाकर संपर्क करके लोन लेकर अपने पैसे या व्यवसाय का काम हो सकता है | लोन लेने से क्या फायदे होते है ? लोन लेने से एक तो ये फायदा किसी को जल्दी पैसा नहीं देना पड़ता है पैसा किस्तों में दे सकते है कम ब्याज पर पैसा मिल जाता है धीरे धीरे किस्तों में पैसा जाता है तो हमे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है पैसे जमा करवाने में | लोन लेने से क्या फायदे होते है
भारत में राखी क्यों मनायी जाती है?
भारत में राखी भाई बहिन के पवित्र रिश्ते के रुप में मनाये जाने वाला त्यौहार है, इस दिन बहिन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। भाई अपनी बहिन को उसकी रक्षा का वचन देता है।इस दिन घरों में मिठाईया बनती है।नये नये कपड़े पहने जाते है। राखी भाई बहिन का वो पवित्र रिश्ता है जिसमें भाई अपनी बहिन को रक्षा का वचन देते हैं ।
भारतीय संस्कृति में रिश्तों का महत्व इतना अधिक इसीलिए होता है, जिससे हमारा देश आज भी एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। जहां रिश्तों की डोर कमजोर होती है, वहां रिश्तों में दरार हो जाती है। जिससे रिश्ते या तो टूट जाते हैं या फिर कमजोर हो जाते हैं। इसलिए ये भारतीय परम्पराओं को निभाने वाले त्यौहार निरन्तर चलते रहते हैं,जिससे रिश्ते मजबूर होते हैं।
राखी कब मनायी जाती है?
राखी प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनायी जाती है।इस दिन राखी की डोर भाई बहिन एक दूसरे की कलाई पर राखी बांधकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बढ़े ही धूम धाम से मनायी जाती है। पूरे भारत में मनाये जाने वाला त्यौहार है।
राखी का कच्चा धागा जरुर रहता है परन्तु इसके रिश्ते की डोर बहुत मजबूत होती है।इस रिश्ते की डोर को हर कोई तोड़ नहीं सकता है। यह पवित्र भाई बहिन के पवित्र प्रेम के प्रतिक का त्यौहार है।
Comments
Post a Comment