सच्चा प्रेम कैसा होता है प्रेम को अगर देखा जाए तो वास्तविकता में उसे कोई परिभाषित नहीं कर सकते है, प्रेम एक ऐसा एहसास और अटूट बंधन है अगर सच्चा और दिल से किया गया प्रेम हो तो वो कभी खत्म नहीं होता है। बहुत सारे लोग कहते है या सोचते है कि प्रेम था पर अब उससे नफरत होने लगी है, अब में उसकी शकल भी नहीं देखना चाहते है, असल में वो प्रेम था ही नहीं, जिसके बारे में सोचकर या उसे देखकर नफरत होने लगे या उसकी गलती के कारण भी नफरत होती है तो असल जिन्दगी में वो प्रेम था ही नहीं, जहां प्रेम होता है वहां ऐसे विचार ये शब्द ही नहीं होते है। इसलिए सच्चा प्रेम जीवन पर्यंत रहता है , जो अलग होने पर भी नफरत नहीं बस प्रेम दिखता है। प्रेम एक अटूट बंधन होता है। प्रेम कभी भी कुछ घंटे या कुछ दिन या फिर कुछ सालों का रिश्ता या एहसास नहीं होता है,ये हमेशा के लिए शारीरिक इच्छा की पूर्ति के लिए नहीं वरन जिसको महसूस किए जाने वाले रिश्ते में बंधा हुआ एक प्यारा सा एहसास है। ये टूटने या कम होने जैसा बंधन या रिश्ता या एहसास नहीं है। मेरे हिसाब से प्रेम को परिभाषित ही नहीं किया जा सकता है, क्...
Best Business Idea kon se hote h?
हमेंशा व्यक्ति Business शुरु तो आसानी से कर सकता है, परन्तु उसे लम्बे समय तक चलाना और उसमें सफल होना ये हर व्यक्ति नहीं कर सकता है।उसके कुछ कारण है जिनके कारण वह व्यक्ति उस व्यवसाय(Business) में असफल हो जाते हैं।
वो कारण कुछ इस प्रकार भी सकते हैं जैसे व्यवसाय की पूंजी को व्यवसाय में ना लगाकर अन्य खर्चे में Invest कर देते हैं। सही ग्राहकों को नहीं ढूंढ पाना या सही से मार्केट की क्या मांग है उसे नहीं पहचान पाना जैसे कई प्रकार के कारण हो सकते हैं ।
अब बात यह आती है कि अच्छा Business कौन सा होता है। तो यहां मैं आपको ये बताने जा रहा हूं कि Business सभी अच्छे होते हैं, फर्क इतना रहता है कोई ज्यादा फायदा देता है कोई कम देता है। मेरी दृष्टिकोण में व्यवसाय हमेंशा फायदा देने वाला ही होता है, व्यवसाय को प्रारंभ से लेकर लम्बे समय तक रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिन्दू है जिन्हें ध्यान रखने की आवश्यकता है :-
- हमेंशा कर्ज अत्यधिक या हमारी क्षमताओं से अधिक करने से बचना चाहिए।
- ग्राहकों की मांग के अनुरुप आपके पास आपके व्यवसाय से जूड़ी चिजें पर्याप्त होना चाहिए।
- एक साथ दो काम नहीं करना चाहिए, नहीं तो आप ना उधर के रहोगे ना ईधर के, या फिर आप एक में सफल हो गये हो तो दूसरा प्रारंभ कर सकते हो।
- अपने काम के प्रति इतने इमानदार हो जाईये कि आपका Business बढ़ने लगे।
- ग्राहक ही आपके व्यवसाय की धूरी है, उसका सम्मान करिये।
Business शुरु करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पहले भी बताया है व्यवसाय शुरु करना और उसे लम्बे समय तक चलाये रखना दोनों में फर्क होता है।हमें सफल Business Man बनने के लिए Business को निरन्तर रखना होता है तब हम एक अच्छे व्यवसायी कहलाते है और उसमें हमें मुनाफा भी मिलने लगता है। इन सब को सुव्यवस्थित चलाने के लिए कुछ बातें है जिनका ध्यान रखना पढ़ता है ।
- बिजनेस शुरु करने से पहले एक अच्छी जगह का चयन करना होता है, सही जगह यानी कस्टमर बहुत आवश्यक है उस क्षेत्र मैं जिस चिज का आप व्यवसाय प्रारंभ कर रहे है उसके खरीददार है या नहीं यह तय कर लेना चाहिए।
- आपके क्षेत्र में कच्चे माल की उपलब्धता आसानी से हो सकती है या नहीं |
- ट्रांसपोर्ट की सुविधा आसान है या नहीं । बीना ट्रांसपोर्ट सुविधा के आप माल आसानी से जब चाहो तब नहीं मंगवा सकते हो।इसलिए यह अत्यन्त आवश्यक है।
- आपके व्यवसाय के लिए स्थान किराये से होना चाहिए। अधिकतर लोगो की सोच रहती है, व्यवसाय शुरू करने से पहले स्वयं का भवन या दुकान होनी चाहिए, परन्तु वो आपको कर्ज में ले जा सकती है, क्योंकि आपका व्यवसाय चला या नहीं चला,उस स्थिति में आप कर्ज लेकर बनाये गये ढांचे पर असफल होने पर बर्बादी के कगार पर जा सकते हो, वही किराये से दूकान या भवन होगा तो सिर्फ किराया जायेगा।जिसमें ज्यादा धन की हानि नहीं होगी।
Comments
Post a Comment