बिजनेस प्लान कैसे बनाए Businesses प्लान बनाने से पहले कुछ बातों का हमे विशेष खयाल रखना चाहिए- सर्वप्रथम तो ये देखना है हम पहले से अगर कुछ छोटा मोटा काम कर रहे है या जैसा भी व्यवसाय कर रहे है, उस बिजनेस ( Bussiness) को बेहतर कैसे बना कते है यानी जो हम कर रहे है उसमे अच्छी सफ़लता क्यों नही मिल रही है हम गलती कहा कर रहे है ये देखना बहुत जरूरी है। एक सबसे बडी बात ये भी आपके व्यवसाय में जब भी आप शुरू करते है उसके आय व्यय का हिसाब आपके पास होना चाहिए,यानी की ये देखना जरुरी है कि आप ने कितने फायदा कमाया या कितना नुकसान गया, कितना उसपर खर्च आया और कितना लास्ट में बचा है,ये देखना बहुत जरुरी है। जिस काम को कर रहे हो या शुरू करना चाहते हो उसमे ये देखना आवश्यक है की उसे हम दुसरे से बेहतर या दूसरों से अलग कैसे कर सकते है या ग्राहक के समक्ष प्रस्तुत कैसे कर सकते है जिससे वो दूसरों से अलग दिखे। व्यवसाय शुरू करने की लिए निजी भवन या बिल्डिंग की जरूरत नही होती है, आप इसके किराए में ही वहा बेहतर कर सकते हो इसलिए ये विचार ना लाए की मेरे पास अच्छी बिल्डिंग नहीं है। बिजनेस ( Bussiness) हमेशा 1000 दिन म
कोशिश करने वालों की कभी हार कैसे नहीं होती है ?|| Koshish Krne Walon ki Kabhi Har Kaise Nhi Hoti Hai
मेंढक की कोशिश
विज्ञानं कहता है की मेंढक कभी भी पानी में मर नहीं सकता है,जमींन के निचे दब जाने से भी नहीं मर सकता है|
एक बार क्या होता है की दो मेंढक एक दही के बर्तन में गिर जाते है , दही में से बाहर निकना बहुत मुश्किल रहता है ,एक मेंढक ने यह सोच सोच कर की अब हमें मरना है हमारा क्या होगा ये सोच सोच कर ही दम तोड़ दिया|
दूसरे मेंढक ने सोचा मरना तो है ही है तो बाहर निकले के कोशिश करना शुरू कर दिया ,चारो पैरों से इतनी ताकत से इधर से उधर उछाला, उधर से इधर ,पांव को जोर जोर से बाहर निकलने के लिए हिलाता है,जिससे दही गाढ़ा हो गया है और बर्तन में ऊपर आ गया और सीधा मेंढक बाहर |
एक ने कोशिश जिंदगी की जंग जीत गया जहां उसने सोचा ही नहीं था क ऐसा भी होता है ,ठीक दूसरे ने कोशिश भी नहीं करी और दम तोड़ दिया |
कहने का मतलब यही था कोशिश करिये सफलता जरूर मिलेगी|
Comments
Post a Comment